देश बड़ी खबर

बीस देशों के राजदूत करेंगे कुंभ स्नान : आनंद गिरी महाराज

हरिद्वार । निरंजनी अखाड़े के स्वामी व गंगा सेना के अध्यक्ष आनंद गिरी महाराज ने कहा है कि गंगा सेना कुंभ मेले में बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन कराने में निर्णायक भागीदारी निभाएगी।



स्वामी आनंद गिरी महाराज ने जानकारी दी कि बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन का न्योता दिया गया है। न्योते को सभी ने स्वीकार कर लिया है। यह पहला मौका होगा जब गंगा सेना अपने नेतृत्व में लगभग 20 देशों (20 Countries) के राजदूतों (Ambassadors) को कुंभ (Kumbh) दर्शन कराएगी।

उन्होंने कहा कि सभी राजदूत हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाएंगे। हवन करेंगे और परिवारों के साथ विशेष पूजा में भाग लेंगे। साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का आशीर्वाद लेंगे। जल्द ही उन सभी राजदूतों के आने का समय और दिन तय किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में राजदूतों के साथ बैठक में सभी को कुंभ आने का निमंत्रण (Invitation) दिया गया, जिसके बाद सभी ने सपरिवार कुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई।

Share:

Next Post

Mangolpuri Massacre: रिंकू शर्मा के मामले ने पकड़ा तूल, न्याय के लिए परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

Sat Feb 13 , 2021
नई दिल्ली । रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार पुलिस की दलील से सहमत नहीं है। रिंकू शर्मा के परिजनों ने शुक्रवार शाम कैंडल मार्च (Candel March) निकालकर न्याय की मांग की है। रिंकू की हत्या को बीते 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो गए हैं, […]