इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : ढाई साल की बच्ची ने कीटनाशक की बोतल में पानी मिलाकर पीया, मौत

  • खेल-खेल में उठा लिया जानलेवा कदम, घरवाले पहुंचे तब तक हो चुकी थी देर

इंदौर। ढाई साल की बच्ची ने खेल-खेल में कीटनाशक दवाई की खाली बोतल में पानी मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। किशनगंज पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बड़वानी जिले का रहने वाला थानसिंह महूगांव क्षेत्र में खेतों में मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ आया है। कल थानसिंह और उसकी पत्नी खेत पर काम करने चले गए थे।

उनके चार बच्चे हैं। उनमें से एक बच्ची ढाई साल की रवीना के हाथ खेतों में छिडक़ाव करने की कीटनाशक की बोतल आ गई और उसने उसमें पानी मिलाकर पी लिया। उसकी हालत बिगडऩे लगी तो अन्य बच्चे माता-पिता को बुलाने गए, तब तक उसकी हालत गंभीर हो गई थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई।


उधर हातोद के कांकरिया गांव की रहने वाली 4 चाल की शिवानी को जलने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में एक बाल्टी में नहाने के लिए गर्म पानी रखा था। शिवानी और एक बच्ची पानी के पास खेल रही थी।

खेलते-खेलते शिवानी गर्म पानी की बाल्टी के पास गई और उसमें गिर गई और गंभीर रूप से जल गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे के बाद उसके घरवाले बदहवास हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।

Share:

Next Post

जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Wed May 18 , 2022
इंदौर। एक जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था और यहां गायत्री नगर में रहता था। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर शुभम पिता नरेंद्र कमलाकर का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जब उसे फंदे से उतारा तब तक उसकी […]