क्राइम जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

मोरंड नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

बैतूल। मोरंड नदी (Morand River) में दो बच्चों की जल समाधि हो जाने से क्षेत्र में मातम पसर गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 95 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर तहसील(Shahpur Tehsil) के अंतर्गत आने वाले ग्राम बल्लौर में घटित हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमास्र्टम उपरांत परिजनों को सौैंप दिया है। यह घटना शनिवार को दोपहर 1 बजे के दरम्यिान घटित हुई।



चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि शनिवार को चिचोली के 9 बच्चे पिकनिक मनाने के लिए तारमखेड़ा गए हुए थे। पिकनिक मनाकर लौटते समय ग्राम बल्लौर के समीप मोरंड नदी में बच्चे नहाने लगे। इसी दौरान दिव्यांग पिता जय आर्य(18), हर्ष पिता अनिल आर्य(17) दोनों निवासी तिलक वार्ड चिचोली नदी में अवैध उत्खनन कर खोदे गए गहरे गड्डे में गिर गए जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि इनके साथ नदी में नहा रहे लक्ष्य पिता मुकेश मालवी(17), जाग्रत पिता राजेश (17), चंदन पिता दिलीप जैन (18), विश्वजीत पिता नितिन (17) एवं अमन पिता संजू भुसारी (17) सभी निवासी चिचोली बाल-बाल बच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी इन बच्चों ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान दिव्यांग और हर्ष घुटने-घुटने पानी में ही खड़े थे लेकिन एक-एक कदम जैसे ही इन्होंने आगे बढ़ाया वह गहरे गड्ढे में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

बुझ गया घर का चिराग
पुलिस ने बताया कि हर्ष माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी सिर्फ दो बहनें ही अब शेष बची है। नदी में नहाने के बाद हुए हादसे में आर्य परिवार के घर का चिराग बुझ गया है।

Share:

Next Post

बुरहानपुर जिले के औद्योगिक विकास का रोडमैप बनेगा : मुख्यमंत्री

Sat Jul 17 , 2021
बुरहानपुर! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि बुरहानपुर जिले में उद्योगों के विकास और आत्म-निर्भर बुरहानपुर (Burhanpur) के रोडमैप को तैयार कर अंतिम रूप दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जिले के उद्योगपतियों को भोपाल आने के लिये आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री चौहान आज बुरहानपुर प्रवास के […]