• img-fluid

    Indore : मास्क न पहनने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल होने पर दो कांस्टेबल सस्पेंड

  • April 07, 2021

    इंदौर। देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। हालांकि, इस सख्ती के दौरान कई बार सीमाएं लांघ दी जा रही हैं और कभी पिटाई तो कभी बदसलूकी की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आया है, जहां मास्क न पहनने पर एक आदमी की दो पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की।

    एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, इंदौर शहर में मंगलवार को चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान एक 35 वर्षीय शख्स बिना मास्क पहने दिखाई दिया। पुलिस के दो जवानों ने उसे रोक लिया। अचानक जवान उस आदमी को पीटने लगे। इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद आला अधिकारियों ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

    हालांकि, पुलिस का दावा है कि पहले मास्क न पहनने वाले शख्स ने बदसलूकी की और पुलिसकर्मियों को गाली देने लगा। वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिसकर्मी मास्क न पहनने वाले शख्स को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उसका नाबालिग बेटा और कुछ महिलाएं रहम की भीख मांगती हुई दिख रही हैं।

    पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी ने कहा कि वीडियो में देखे गए दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है और शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। बागरी ने दावा किया कि पीड़ित मास्क नहीं पहना हुआ था और पुलिसकर्मियों ने उसे कोविड मानक का उल्लंघन करने पर रोका था।

    पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने एक कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया, फिर दोनों कास्टेबल को गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा। एसपी बागरी ने कहा कि घटना का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए संपादित और क्रॉप किया गया है।

    Share:

    Mandsaur में आज से प्रारंभ हुई अफीम की खरीदी 

    Wed Apr 7 , 2021
    मंदसौर। Mandsaur क्षेत्र के किसानों की महत्वकांक्षी फसल अफीम (Afim) का सरकारी तौल बुधवार से नारकोटिक्स ब्यूरों कार्यालय अफीम गोदाम रोड़ पर प्रारंभ होगा। अफीम का तौल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो 24 अप्रैल तक चलेगा। मंदसौर कार्यालय में प्रथम एवं द्वितिय खंड के गांवों के किसानों की अफीम तौली जायेगी। जिसको लेकर नारकोटिक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved