बड़ी खबर

वकीलों के दो समूह आपस में भिड़ गए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में – हवा में फायरिंग की


नई दिल्ली । दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में (In Delhi’s Tis Hazari Court) बुधवार को वकीलों के दो समूह (Two Groups of Lawyers) आपस में भिड़ गए (Clashed) । इस दौरान दोनों गुटों ने (Both Groups) हवा में फायरिंग की (Firing in the Air) । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि दोपहर करीब 1.35 बजे सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि तीस हजारी अदालत परिसर में गोलीबारी की घटना हुई है। डीसीपी ने कहा, “जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित वकीलों के दो समूहों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।” अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, “मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं। अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।”

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे की बीच सियासी जंग, अजित को शरद का जवाब-'चुनाव चिह्न हमारे पास है और रहेगा'

Wed Jul 5 , 2023
मुंबई। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार को दो टूक कहा है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा, हमारे पास ही रहेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें […]