बड़ी खबर

महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे की बीच सियासी जंग, अजित को शरद का जवाब-‘चुनाव चिह्न हमारे पास है और रहेगा’

मुंबई। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार को दो टूक कहा है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा, हमारे पास ही रहेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं और रहेंगे।

शरद पवार ने बीजेपी पर भी करारा हमला बोला। शरद ने कहा कि आपने (BJP) एनसीपी को भ्रष्ट कहा तो, अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है?…उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है।


मुंबई में अपने गुट के नेताओं की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे।” हमें सत्ता की भूख नहीं है; हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

आज पूरा देश हम पर नजर रख रहा है…एनसीपी के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है. हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा।

Share:

Next Post

आप कब रिटायर होंगे, "मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं"- अजीत का शरद पवार पर तंज

Wed Jul 5 , 2023
मुंबई। महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी प्रमुख शरद प्रवार के दो गुट बन गए हैं। कुछ विधायक शरद पवार के साथ तो कुछ विधायक अजीत पवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख पर उनकी उम्र को लेकर तंज कसा है और उन्हें रिटायर होने की सलाह […]