देश

दो शादी कर चुके युवक ने प्रेम जाल में फांसकर तीसरी युवती से की शादी, हुआ अरेस्ट

डेस्‍क। दो अलग-अलग राज्यों में दो युवतियों से शादी कर चुके युवक ने झारखंड (Jharkhand) के पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेम जाल में फांस कर शादी की. बाद में घर वालों के आरोप पर आरोपी युवक यासीन शेख को जमशेदपुर ( Jamshedpur Police) पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर (Purulia Balrampur) से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने युवती को बरामद किया है.

आरोपी झारखंड तेक साहेबगंज के राधानगर क्षेत्र का रहने वाला है. परसुडीह की युवती को प्रेम जाल में फांस लिया और उसे अपने साथ भगाकर ले गया था.आरोपित के खिलाफ परसुडीह थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. परसुडीह थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि युवती का 164 के तहत सोमवार को अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. आरोपित को न्यायालय में पुलिस ने पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


तीन शादियां कर चुका है आरोपी
बता दें कि साहेबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला यासीन शेख ने पश्चिम बंगाल में युवती से शादी की थी. कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया.साहेबगंज में उसने दूसरी शादी की. इस मामले में 2012 में वह जेल गया था. इसके बाद वहां से तीन साल पहले भागकर ओडिशा चला गया. वहां उसने एक महिला को जाल में फांसकर उससे तीसरी शादी की। उससे एक बेटा है.

ओडिशा से भागकर आया था जमशेदपुर
ओडिशा से भागकर वह जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को में आकर रहने लगा. जेम्को में रहकर वह ठेकेदारी में काम करने लगा. परसुडीह की युवती के घर पर युवक काम करने आया था. दोनों के बीच परिचय हुआ. दोनों में मिलना-जुलना होता रहा। उसे सात जून को भगाकर चांडिल ले गया. वहां एक मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद उसे बलरामपुर ले गया. उसने बताया कि युवती के साथ वह अपने पुत्र को भी साथ ले गया था ताकि किसी को कोई शंका नहीं हो, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share:

Next Post

कोरोना: तमिलनाडु में एक सप्‍ताह बड़ा lockdown, 28 जून तक लागू रहेगी पाबंदिया

Sun Jun 20 , 2021
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एमके स्टालिन की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है। अब इसे 21 जून से बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान लोगों को जो छूट मिली दी गई थीं, वो जारी रहेंगी। बता […]