टेक्‍नोलॉजी

CNG कारों की बैंड बजा रही हैं मारुति की दो गाड़ियां, 34 Km का माइलेज

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के चलते अब लोग ऑल्टरनेट फ्यूल की तरफ ध्यान दे रहे हैं और इसी के चलते देश में सीएनजी कारों की बिक्री बाफी बढ़ गई है. लगभग हर कंपनी अपनी कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च करती ही है. हाल ही में मारुति ने भी अपने सबसे पॉपुलर मिड साइज एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया. जिसके बाद से अब मारुति के कुल 13 सीएनजी मॉडल बाजार में अवलेबल हैं.

अब इतनी सीएनजी कारों के बीच मारुति की दो कारों ने बाकि सभी कंपनियों की सीएनजी कारों को पछाड़ रखा है. मारुति की वैगन आर सीएनजी और अर्टिगा सीएनजी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार हैं. यही नहीं बड़ी बात ये है कि इन कारों के सीएनजी वेरिएंट की बिक्री पेट्रोल वेरिएंट से भी ज्यादा रही है.

कीमत भी काफी कम
मारुति वेगन आर और अर्टिगा की बात की जाए तो ये मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की कारों में काफी कम है. वैगन आर का सीएनजी वेर‌िएंट 6.43 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि अर्टिगा करीब 10 लाख रुपये की है. दोनों ही कारें फीचर्स के मामले में भी काफी जबर्दस्त हैं और अपने कंफर्ट के चलते लोगों की पहली पसंद बनी है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो वैगन आर का एक किलो सीएनजी पर 34 किमी. तक का माइलेज मिलता है. वहीं अर्टिगा का माइलेज करीब 30 किमी. का आता है.


चौथाई हिस्सेदारी पर कब्जा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एसईओ मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों की बिक्री में 24 फीसदी हिस्सा सीएनजी मॉडल्स का है. इनमें भी सबसे ज्यादा बिने वाली कार अर्टिगा और वैगनआर हैं. अर्टिगा की सीएनजी कारों में हिस्सेदारी 57 प्रतिशत है और वैगनआर की 41 प्रतिशत. उन्होंने बताया कि सीएनजी पंपों के विस्तार के बाद से ही लोगों ने इन गाड़ियों को तेजी से खरीदना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में ये सेल और बढ़ने की उम्मीद है.

गेम चेंजर होगी ये कार
वहीं श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी के लिए हमेशा से ही एक गेम चेंजर साबित हुई है. अब कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है. शशांक के अनुसार सीएनजी वेरिएंट के साथ ब्रेजा आने पर लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया भी मिल रही है और इसकी बुकिंग तेजी से हो रही है. आने वाले समय में ब्रेजा सीएनजी बिक्री के कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

Share:

Next Post

हादसे की शिकार महिला सड़क पर तड़पती रही, लोग बनाते रहे वीडियो

Mon Mar 20 , 2023
बाड़मेर: जिले के गडरा रोड़ थाना क्षेत्र के मापुरी के पास इंसानों का अमानवीय चेहरा सामने आया जहां हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाय लोग मोबाईल पर वीडियो बनाते नजर आए. दरअसल अपने ससुराल मुनाबाव से विरधा राम अपनी पत्नी व मासूम बच्ची के साथ वापस गागरिया आ रहे थे. अचानक मापुरी […]