खेल विदेश

कॉमनवेल्थ खेलों के बाद पाकिस्तान के दो मुक्केबाज हुए लापता

कराची। कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) का समापन होने के बाद पाकिस्तानी के दो मुक्केबाज (boxer) हुए लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से आई है। पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ (PBF) के सचिव नासिर तांग का कहना है कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह (Suleiman Baloch and Nazirullah) टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का समापन सोमवार को हुआ।

बता दें कि पाकिस्तान के मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीर उल्लाह खान राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद बर्मिंघम में लापता हो गए हैं। अभी तक इनके बादे कोई जानकारी नहीं है कि ये दोनों कहां पर हैं। पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन स्थानीय अधिकारियों की मदद से मुक्केबाजों की तलाश कर रहा है।



खबरों की माने तो दोनों मुक्‍केबाज पाकिस्तान रवाना होने से पहले हवाईअड्डे से लापता हो गए हैं। पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीओए के महासचिव मोहम्मद खालिद महमूद ने कहा कि हम इन मुक्केबाजों को किसी भी कीमत पर देश का नाम खराब नहीं करने देंगे। ब्रिटिश पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ़ लेगी।

विदित हो कि हैवीवेट मुक्केबाज (86-92 किग्रा) नजीर को 16वें राउंड में नॉकआउट किया गया था, जबकि सुलेमान बलूच 32वें राउंड में लाइट वेल्टरवेट वर्ग (60-63.5 किग्रा) में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेल के दौरान हार गए थे।

Share:

Next Post

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा- भारत से काटसा प्रतिबंध हटाने में देर नहीं करेंगे बाइडन

Thu Aug 11 , 2022
वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी प्रभावशाली कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे भारत को विशेष काटसा प्रतिबंधों से छूट देने में बाइडन देर नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें इससे खुद राजनीतिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को कांग्रेस के 300 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। रूस ने वर्ष […]