बड़ी खबर

बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, AK 47 बरामद

जम्मू (Jammu )। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) के बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। उनके पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

इससे पहले कल उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे माच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान (Pakistan) की एक और साजिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया गया। बुधवार की सुबह मारे गए इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद (arms, ammunition) समेत पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है।

सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के दौरान की। सूत्रों के अनुसार घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मोसवी ने बताया कि मच्छिल सेक्टर की तरफ आतंकवादी लांच पैड से संभावित घुसपैठ की एसएसपी कुपवाड़ा ने विशिष्ट खुफिया जानकारी दी।


इस पर सैनिकों को एक मई से ही हाई अलर्ट पर रखा गया था। इस बीहड़ और अत्यंत दुर्गम क्षेत्र के लिए विशेष दल गठित किया गया था। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सेना और एसओजी के जवानों को घुसपैठ के संभावित मार्गों पर तैनात किया गया। लगातार दो रात तक बारिश, खराब दृश्यता और तापमान में गिरावट के बावजूद जवान मोर्चे पर मुस्तैद रहे।

तीन मई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नियंत्रण रेखा के पास इस ओर सैनिकों ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया।

मारे गए आतंकवादियों और संबद्ध आतंकी समूह की पहचान की जा रही है। यह सफल खुफिया इनपुट आधारित ऑपरेशन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ तालमेल का एक और उदाहरण है।

Share:

Next Post

अमेरिका के अटलांटा में हुई गोलीबारी में एक की मौत तो कई घायल, हमलावर की तलाश जारी

Thu May 4 , 2023
वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका (America) के जॉर्जिया राज्य के अटलांटा शहर में एक इमारत में गोलीबारी की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। संदिग्ध शूटर (suspected shooter) की इमारत में घूमते तस्वीर सामने आई है। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश […]