खेल बड़ी खबर

U-19 World Cup 2022: बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

एंटीगुआ। भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम (Indian under-19 men’s cricket team) ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 (ICC Under-19 World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल मैच (quarter final match) में पड़ोसी बंगलादेश (neighboring Bangladesh) को पांच विकेट से हराकर (beating by five wickets) सेमीफाइनल में जगह बना ली है। घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बंगलादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी की 44 रन की पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया।


112 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हरनूर सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें तंजीम हसन ने मोहम्मद फहीम के हाथों आउट करवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाइक रशीद ने रघुवंशी के साथ मिलकर 70 रन की साझेदारी की। रघुवंशी 44 रन और रशीद को 26 रनबनाकर रिपोन मंडल के शिकार बने।

डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 111 पर समेटा
इससे पहले बांग्लादेश के लिए मैच की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले में वे केवल 20 रन ही बना सके थे। दूसरे ओवर में ही बांग्लादेश को पहला झटका लग गया था। आठवें ओवर तक बांग्लादेश ने 14 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने पावरप्ले में पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल पांच रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए थे।

पावरप्ले के बाद भी बांग्लादेश की किस्मत नहीं बदली और उनके विकेट लगातार गिरते रहे। स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 37/5 कर दिया था। 24वें ओवर तक बांग्लादेश ने 56 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 100 का स्कोर भी नहीं छू पाएगी, लेकिन आठवें विकेट की साझेदारी ने उन्हें 100 के पार पहुंचाया।

आठवें नंबर के मेहरोब और नौवें नंबर के अशिकुर जमान (16) ने आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 100 के पार ले गए। हालांकि, पार्ट टाइम गेंदबाज अंगकृष रघुवंशी ने मेहरोब को स्टंपिंग कराया। 106 के स्कोर पर मेहरोब के आउट होने के दो रन बाद जमान भी रन आउट हो गए। 111 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया।

भारत के लिए रवि ने सात ओवर में 14 रन खर्च करके सबसे अधिक तीन विकेट लिए। विकी को भी नौ ओवर में 25 रन खर्च करके दो विकेट मिले। तीन अन्य गेंदबाजों ने भी एक-एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली, जबकि शेख रशीद 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान यश धुल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

भारतीय टीम 10वीं बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 2018 में तो भारत ने विश्व कप जीता भी था, जबकि 2016 और 2020 में टीम फाइनल में हार गई थी।

Share:

Next Post

वित्त वर्ष 2022-23 का बजट होगा पेपरलेस, मोबाइल ऐप पर भी होगा उपलब्ध

Sun Jan 30 , 2022
-यूनियन बजट मोबाइल ऐप http://indiabudget.gov.in कर सकते हैं डाउनलोड नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 (financial year 2022-23) का आम बजट (general budget) पेपरलेस (paperless) रूप में पेश करेंगी। वह 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। जाे आने […]