विदेश व्‍यापार

UAE ने भारत से फ्लाइट्स में 50 हजार सीटें बढ़ाने का बनाया दवाब, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। भारत के बढ़ते एविएशन सेक्टर पर यूएई (UAE) की बढ़ती रुचि ने घरेलू एयरलाइंस की टेंशन बढ़ा दी है, क्‍योंकि दुबई सरकार (Dubai Government) ने भारत और यूएई (UAE) के बीच यात्रियों के लिए करीब 50 हजार सीटें बढ़ाने की डिमांड रख दी है।
खबरों के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत सरकार से दोनों देशों के बीच चल रही फ्लाइट्स में प्रति सप्ताह 50 हजार और सीटें बढ़ाने को कहा और इसके लिए लगातार दबाव भी बना रहा है। यह एक ऐसी डिमांड है, जिससे भारत में एयरलाइंस को घातक झटका लग सकता है।


दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के महानिदेशक मोहम्मद ए अहली ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में भारत से अमृतसर, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, कन्नूर, गोवा, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और पुणे से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त पॉइंट की अनुमति देने के लिए कहा है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो संयुक्त अरब अमीरात जाने वालों यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा।
एक मीडिया खबर के अनुसार भारतीय एयरलाइंस गल्फ के लिए अधिक सीटों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख एयरलाइन कंपनी अमीरात, पहले से ही भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सबसे अधिक फायदेमंद रूटों में से कुछ का संचालन करता है। एयरलाइन वर्तमान में भारत के नौ शहरों, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम से संचालित होती है।



दरअसल, यूएई भारत सरकार पर और फ्लाइट्स बढ़ाने की अनुमति देने का दबाव बना रहा है। इससे पहले, अमीरात एयरलाइंस के प्रमुख टीम क्लार्क ने भारतीय एयरलाइंस के विरोध को दरकिनार कर दिया था और भारत सरकार से और मार्ग खोलने के लिए कहा था। सिंधिया को लिखे अपने पत्र में मोहम्मद अहली ने कहा कि भारत और यूएई की सरकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य के साथ-साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, और इस तरह के सभी व्यवसायों के साथ-साथ लोगों को एक साथ लाने और हमारे दोनों देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान में दुबई-भारत एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Share:

Next Post

इस साल मेगा फ्लॉप फिल्में देने के बाद क्या सफल हो पाएंगे ये सितारे, इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर

Thu Aug 25 , 2022
मुंबई। साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर जहां साउथ की फिल्में कमाल दिखा रही हैं, तो बॉलीवुड की फिल्मों का हाल-बेहाल है। साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड भी फिल्मों पर भारी पड़ रहा है। इस […]