विदेश

ईरान में फिर से राजदूत तैनात करेगा यूएई, छह साल पूर्व बिगड़े रिश्ते होंगे सामान्य


दुबई। छह साल पूर्व बिगड़े रिश्ते को सुधारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात एक बार फिर से ईरान में अपने राजदूत को तैनात करने जा रहा है। यह घोषणा यूएई के विदेश मंत्रालय ने रविवार को की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान में अमीरात के राजदूत सैफ मोहम्मद अल ज़ाबी आने वाले दिनों में तेहरान लौटेंगे, ताकि दो पड़ोसियों और क्षेत्र के सामान्य हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना जारी रखा जा सके।

बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध एक सदी से भी पुराने हैं, ऐसे में रिश्ते को सुधारना दोनों देशों की मजबूरी थी। यूएई इसके लिए कुछ महीने पहले से ही प्रयास कर रहा था जिसमें उसे सफलता मिलती दिख रही है।


अन्य खाड़ी देशों ने भी नरमी के संकेत दिए
अन्य खाड़ी देशों ने भी नरमी के संकेत दिए हैं। पिछले हफ्ते, कुवैत ने 2016 के बाद पहली बार इरान में एक नया राजदूत नियुक्त किया था। वहीं सऊदी अरब ने बगदाद की मध्यस्थता वाली वार्ता में ईरान के साथ तनाव समाप्त करने के लिए काम किया है।

साल 2016 में दोनों देशों के बीच बिगड़े थे रिश्ते
साल 2016 में शिया धर्मगुरु अयातुल्ला निम्र अल-निम्र को फांसी देने के यूएई के फैसले के बाद ईरानी प्रदर्शनकारियों ने यूएई के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं यूएई के राजनयिक मिशनों पर भी हमला किया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे।

Share:

Next Post

राजस्थान : टोंक में गोकशी को लेकर तनाव, मस्जिद में तोड़फोड़ के आरोप के बाद बिगड़े हालात

Mon Aug 22 , 2022
टोंक । राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (tonk) में एक बार फिर सांप्रदायिक आशांति जैसे हालात बनने लगे हैं. तीन दिन पहले ही यहां कथित गोकशी (cow slaughter) को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी. वहीं, अब मस्जिद (Mosque) में तोड़फोड़ के आरोप लगने के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे […]