उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैनः केंद्रीय जेल में एक बंदी ने छत से कूदकर दी जान

उज्जैन। उज्जैन शहर के भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल में सोमवार सुबह जब सभी बंदियों को लॉकअप से बाहर किया गया, तो एक बंदी लॉकअप से बाहर निकलते ही जेल के अंदर बने कंट्रोल रूम की छत पर चढ़ गया और वहां टावर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कैदी का नाम सिराजुद्दीन (40) पुत्र ताजुद्दीननिवासी हेलावाड़ी बताया गया है। वह शहर के चर्चित दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के मामले में बंद था।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि सोमवार सुबह एक बंदी ने कंट्रोल रूम की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना जेल डीजे उज्जैन, कलेक्टर और एसपी को दी है और उनके द्वारा जांच के लिए टीम भी भेज दी गई है। मामले में 4 जेल कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड भी कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि टॉवर पर जाने के मार्ग पर गेट लगा है, जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है। यहां पर मुख्य प्रहरी गोवर्धन सिंह व अन्य प्रहरी अर्जुन रघुवंशी, नारायण बागरी व नारायण तोमर की ड्यूटी रहती है। इन लोगों को कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। 
Share:

Next Post

पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 3 नवम्बर को होगा मतदान

Mon Nov 2 , 2020
मतदान का समय प्रात 7 बजे से सायं 6 बजे तक भोपाल। प्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। मतदान 3 नवंबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली […]