उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन: स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नर ने किया ध्वजारोहण

उज्जैन। भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने कोठी पैलेस स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, एडीएम बिदिशा मुखर्जी, उपायुक्त राजस्व एसके भण्डारी, संयुक्त विकास आयुक्त सीएल डोडियार, अपर कलेक्टर एवं यूडीए सीईओ एसएस रावत, एसडीएम जगदीश मेहरा, आरएम त्रिपाठी, संजय साहू, आशुतोष गोस्वामी सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के स्थान पर कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश के सीधे प्रसारण को देखा
 
भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किये गये स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं निजी चैनलों पर किया गया। बृहस्पति भवन में वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सीधे प्रसारण को देखा। इस अवसर पर संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ  अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, आकाश भूरिया, उपायुक्त राजस्व एसके भण्डारी, संयुक्त विकास आयुक्त सीएल डोडियार, एसडीएम आरएम त्रिपाठी,  संजय साहू, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
 
स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का घर पर जाकर सम्मान किया
 
कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का राजस्व अधिकारियों द्वारा घर जाकर सम्मान किया गया। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि उज्जैन शहर के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी अमृतलाल अमृत का घर जाकर एसडीएम जगदीश मेहरा एवं तहसीलदार श्रीकान्त शर्मा ने सम्मान किया। इसी तरह महिदपुर में विधायक बहादुरसिंह चौहान ने राजस्व अधिकारी के साथ जाकर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का सम्मान किया। विभिन्न तहसीलों में भी राजस्व अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का घर जाकर सम्मान किया गया।
Share:

Next Post

स्वाधीनता और गांधी का स्वराज

Sat Aug 15 , 2020
– गिरीश्वर मिश्र स्वाधीन भारत को राजनैतिक स्वतंत्रता मिले अब तिहत्तर साल हो रहे हैं। राष्ट्रीय जीवन में इस युगान्तरकारी परिवर्तन को सम्भव बनाने में जिन सामाजिक-राजनैतिक नायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें महात्मा गांधी का नेतृत्व असंदिग्ध रूप से सर्वप्रमुख है। एक आदर्श व्यवहारवादी चिंतक के रूप में वे देश-विदेश में अध्ययन, अनुभव और […]