उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन: जन-जागरण के लिए निकली साइकिल रैली, आईजी गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी

उज्जैन। शहर में रविवार को जन-जागरण के लिए साइकिल रैली और पदयात्रा निकाली गई। आईजी राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस कंट्रोल रूम से इन्हें रवाना किया। साइकिल रैली महानंदा खेल के मैदान से होते हुए माल के सामने से तीनबत्ती, टावर चौक होते हुए शहीद पार्क पर समाप्त हुई, जबकि पदयात्रा माधव नगर चिकित्सालय होते हुए शहीद पार्क पर पर समाप्त हुई। इसमें मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी, सहायक संचालक एसए सिद्दीकी, महिला अपराध प्रकोष्ट के पुलिस उप अधीक्षक सोनू परमार, सीडीपीओ झनक सोनाने, मीना निगम, परीवीक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी, सरंक्षण अधिकारी अमृता सोनी, मृणाल भिलाला, गौरव मित्तल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शौर्य दल के सदस्य शामिल हुए।

शहीद पार्क पर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि मप्र शासन द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध के विरुद्ध जनजागरण कार्यक्रम 11 जनवरी से प्रारंभ हुआ है, जो लगातार चलेगा। इस क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं, ताकि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सबंध में लोगों को जागरूक किया जाये। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सबसे पहले डीआईजी मनीष कपूरिया ने हस्ताक्षर कर शुभारम्भ किया एवं सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में दिनेश दिग्गज ने लोगों को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के खिलाफ आगे आने का आव्हान किया।

Share:

Next Post

भोपाल के तीन थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू 

Sun Jan 17 , 2021
भोपाल। राजधानी भोपाल के तीन थाना क्षेत्र हनुमानगंज, टीला जमालपुरा एवं गौतम नगर में रविवार सुबह 9 बजे से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।  दरअसल राजधानी के पुराने भोपाल के कबाडख़ाना क्षेत्र में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फेंसिंग कर रहा है। पुराने […]