उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दरबार में दर्शन करने आए भक्तों से ऑनलाइन ठगी (online fraud) की चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, श्री महाकाल भक्त निवास के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी वेबसाइट बना रखी है, जिसमें महाकाल के भक्तों से एडवांस बुक के नाम पर लाखों रुपए हड़प रहे हैं. कई श्रद्धालु तो दूर-दराज से दर्शन के लिए आते हैं, तो उन्हें आकर पता चलता है जब कमरे की उन्होंने बुकिंग की थी, वह असल में मिलता ही नहीं है.
इस बारे में जब, महाकाल मंदिर ट्रस्ट को पता लगा तब जांच की गई. उसमें पता चला कि कई वेबसाइटें ऐसी हैं, जो असली लगती हैं. लेकिन ये सिर्फ ठगी करने के मकसद से बनाई गई थीं. आपको बता दें कि इन वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर पैसे ले लिए जाते हैं. फिर जब मंदिर पहुंचते हैं, तो उन्हें ठगी का अहसास होता है. इस पूरे मामले ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस को अलर्ट कर दिया है.
इसको लेकर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही यह धोखाधड़ी सामने आई, साइबर सेल की टीम को लगाया गया. टीम ने तकनीकी तरीके से जांच कर इन फर्जी वेबसाइटों के सर्वर और डोमेन की जानकारी जुटाई. अब तक 7 ऐसी वेबसाइटें चिह्नित की जा चुकी हैं जिनका डोमेन बंद कराया गया है. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि अभी कई और वेबसाइटें इंटरनेट पर एक्टिव हैं, जो भोले भक्तों को निशाना बना रही हैं.
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है, कि वे बुकिंग केवल मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें. साथ ही किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट से सावधान रहें. ये घटना सिर्फ उज्जैन ही नहीं, बल्कि उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए सबक है, जो ऑनलाइन बुकिंग पर भरोसा कर सफर की शुरुआत करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved