उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैनः शराब तस्कर का मकान ध्वस्त

उज्जैन । जिले की पंवासा थाना पुलिस ने शनिवार को ग्राम खजुरिया कुमावत निवासी शराब तस्कर और आदतन अपराधी के मकान को जेसीबी और हथौडों से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में पुलिस बल के साथा सीएसपी पल्लवी शुक्ला, तहसीलदार वंदना मिमरोट और थाना प्रभारी मुनेद्र गौतम मौजूद थे।



गौरतलब है कि 14 जनवरी की शाम को पंवासा थाना प्रभारी मुनेद्र गौतम और उनकी टीम ने ग्राम खजुरिया कुमावत निवासी मुकेश मोगिया के घर पर दबिश मारकर वहां से 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में पंवासा थाने की टीम ग्राम खजुरिया कुमावत पहुंची। जहां तहसीलदार की उपस्थित में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने मुकेश मोगिया के अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिया। बदमाश के मकान तोड़ने जाने के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कच्ची शराब न बेचने की हिदायत दी। पुलिस ने बताया कि आरोपित मुकेश मोंगीया के खिलाफ हफ्ता वसूली, मारपीट, शराब तस्करी के प्रकरण चिमनगंज और पंवासा थाने में दर्ज हैं।

Share:

Next Post

राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में मप्र ने जीते चार स्वर्ण पदक

Sun Jan 17 , 2021
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल की छोटी झील में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय केनो मैराथन चैंपियनशिप के पहले दिन मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलाए। बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने यह पदक जूनियर वर्ग की 15 किलोमीटर और सीनियर वर्ग की […]