उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

उज्जैन वासियों ने प्रस्तुत किया जन-भागीदारी का अनुपम उदाहरणः शिवराज

– 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलन के साथ उज्जैन में बना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड
– मुख्यमंत्री ने विश्व रिकार्ड पर उज्जैन वासियों को दी बधाई, कहा- महाशिवरात्रि पर महाकाल महाराज की कृपा बरस रही है, चारों ओर आनंद है

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि उज्जैन वासियों (Ujjain residents) ने जन-भागीदारी का एक अनुपम उदाहरण (unique example of public participation) प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से ही यह विश्व रिकार्ड (set a world record) बना है। भगवान श्री महाकाल की उज्जैन नगरी पर कृपा बरस रही है। चारों ओर उत्सव और आनंद का वातावरण है। आज का दिन अद्भुत है। सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो।


मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन है। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्ज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अवंतिका नगरी को श्री महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से महाशिवरात्रि पर एक अनोखा विश्व रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। हमारा मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं है। हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अद्भुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर-वन बनाएंगे। उन्होंने बताया कि शिव और शक्ति के एक साथ रहने पर ही सब कुछ संभव होता है। मैं माँ-बहन और बेटी में शक्ति स्वरूपा देवी को देखता हूँ। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रुपये दिये जाएंगे, जिससे उन गरीब बहनों का सशक्तिकरण होगा।

मुख्यमंत्री को वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट सौंपा
मुख्यमंत्री चौहान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। स्वप्निल ने घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हो उठे। रात्रि 8.00 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई।

घाटों की अद्भुत छटा को नौका से निहारा
मुख्यमंत्री चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ नौका पर बैठ कर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अद्भुत छटा को निहारा। घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा नदी का तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग भी लांच किया गया।

9.96 करोड़ की लागत से निर्मित श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में नौ करोड़ 96 लाख रुपये लागत से निर्मित हुए श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। कॉम्पलेक्स के सामने जैन समाज द्वारा 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गये थे।

रामघाट पर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन व बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती व सतीश मालवीय समेत अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स, मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर मुकेश टटवाल ने आभार माना। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Feb 19 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.44, सूर्यास्त 06.04, ऋतु – बसंत   फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, रविवार, 19 फरवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]