उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैनः पोहा फैक्टरी में आग लगने से तीन महिलाएं जिंदा जलीं, एक गंभीर

-मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर जताया दुख

भोपाल। उज्जैन (Ujjain) के नागझिरी थाना (Nagjhiri police station ) क्षेत्र में उद्योगपुरी (Udyogpuri) स्थित पोहा फैक्टरी (Poha factory) में शुक्रवार शाम अचानक आग लगने (fire) से वहां काम करने वाली तीन महिलाएं जिंदा जल (three women burnt alive) गईं जबकि एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार नागझिरी इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार शाम तकरीबन 6 बजे बिंदल पोहे की फैक्टरी में भीषण आग लगी। घटना के वक्त फैक्टरी में तकरीबन 20 मजदूर काम रहे थे। अग्निकांड में तीन महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक महिला के गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड की वजह शार्ट-सर्किट है। एक चिंगारी से भड़की आग ने पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


पोहा फैक्टरी में आग लगने से मजदूरों की मौत होने की जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला तुरंत घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि इस आगजनी में तीन महिला मजदूरों की मौत हुई है।

हादसे में मृतक महिलाओं की पहचान दुर्गा(45) पत्नी राधेश्याम निवासी ग्राम बोरखेड़ी आगर, ज्योति बाई निवासी नागझिरी और शमा के रूप में हुई है, सीमा नाम की महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। यह पोहा फैक्टरी राकेश बिंदल की बताई जा रही है। जानकारी लगी है कि राकेश बिंदल का यह पोहा काफी मशहूर है, जोकि पूरे देशभर में सप्लाई होता है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस आगजनी की घटना कि जांच के लिए टीम बना दी गई है, जो कि जांच के बाद जल्द एक रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पोहा फैक्टरी में मजदूरों की सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे। फैक्टरी में फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं था। यही कारण रहा कि भीषण आगजनी होने पर मजदूर आग बुझाने की बजाय खुद को बचा रहे थे। आग पर काबू पाने के बाद अधिकारियों ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि जिस स्थान पर आगजनी हुई, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस अग्निकांड के राज का पर्दाफाश कर सकती है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उज्जैन की पोहा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में श्रमिकों के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वकील ने हिंदी में दी पिटीशन तो नाराज हाई कोर्ट जज ने की रिजेक्ट; फिर दोनों में हुई दिलचस्प बहस

Sat Sep 17 , 2022
पटना. पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में जज और वकील की दिलचस्प बहस है. जज वकील के आवेदन को महज इसलिए रिजेक्ट(Reject) कर देते हैं, क्योंकि वह हिंदी भाषा में दिया हुआ है. वकील उन्हें समझाने की बहुत कोशिश करते हैं. यहां तक कि आजादी के […]