विदेश

UK: ब्रिटेन में कोरोना के दो नए वैरिएंट से मचा हड़कंप, वैज्ञानिकों ने दे दी ऐसी चेतवानी

लंदन. कोविड-19 (COVID-19) एक बार फिर ब्रिटेन (Britain) को अपनी चपेट में ले रहा है. इसके एक्सबीबी और बीक्यू.1 वेरिएंट (XBB and BQ.1 Variants) से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ब्रिटेन में बीक्यू.1 वेरिएंट से संक्रमित 650 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वैज्ञानिकों (scientists) ने कहा है कि इन दोनों वेरिएंट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.


उन्होंने चेतावनी दी है कि ये वेरिएंट नवंबर के अंत तक अमेरिका और यूरोप (America and Europe) में कोरोना की नई लहर की वजह बन सकते हैं. बता दें, इन दो वेरिएंट के मिलने के बाद पूरे ब्रिटेन में हड़कंप के हालात हैं. बताया जाता है कि यहां एक्सबीबी के 16 से ज्यादा मामले हैं. इनकी रोकथाम के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट कहती है कि विशेषज्ञ एक्सीबीबी और बीक्यू.1 पर नजर रखे हुए हैं. उनका कहना है कि यह दोनों वेरिएंट जबरदस्त ताकतवर हैं. इन पर किसी तरह की वैक्सीन का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा. अगर लोग सावधान नहीं हुए तो पूरे देश में कोरोना (corona) की एक नई लहर आ जाएगी.

लगातार चल रहा अध्ययन
दूसरी ओर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य विभाग (health Department) का कहना है कि इन दोनों वेरिएंट पर नजर रखी जा रही है. इन पर लगातार अध्ययन चल रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दोनों वेरिएंट के कई सब-वेरिएंट भी हैं. अगर इन्हें काबू नहीं किया गया तो देश की स्थिति अनियंत्रित हो सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बिल्कुल वैसा ही है जब ओमिक्रॉन आया था और उस पर वैक्सीन कोई खास असर नहीं कर रही थी. अब तो सैकड़ों सब-वेरिएंट भी हैं. यह एक तरह से वैश्विक चेतावनी है.

Share:

Next Post

हिमाचल चुनाव में BJP के 23 और कांग्रेस के 14 बागियों ने खड़ी की मुश्किल, मैदान न छोड़ने पर अड़े

Sat Oct 29 , 2022
शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ता पर काबिज होने के सपने देख रही भाजपा (BJP) के लिए 23 और कांग्रेस (Congress) के लिए 14 बागी सिरदर्द बन गए हैं। शनिवार को नामांकन वापसी है। दोपहर 3:00 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों (candidate) को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। शुक्रवार को देर रात तक दोनों […]