विदेश

Ukraine War: रूस ने रक्षा खर्च का लक्ष्य दोगुना बढ़ाकर किया 100 अरब डॉलर

मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) ने 2023 में रक्षा खर्च के लक्ष्य (Defense spending target doubled) को दोगुना बढ़ाकर 100 अरब डॉलर ($100 billion) कर दिया है। यूक्रेन के साथ युद्ध (Ukraine War) करने पर शुरुआत में अमेरिका (America) के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए, बावजूद रूसी अर्थव्यवस्था खूब फल-फूल रही है।

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय (British Defence Ministry) का दावा है कि रूसी सरकार के कुल खर्च में रक्षा खर्च की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी पहुंच गई है। साल की शुरुआत में रूस ने रक्षा खर्च का लक्ष्य 54 अरब डॉलर रखा था। लेकिन, पहले छह महीने में ही रूस लक्ष्य से 12 फीसदी ज्यादा खर्च कर चुका है। पश्चिमी देशों के प्रतिबंध और युद्ध के भारी खर्च के बाद भी रूस की घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।

विश्लेषकों का मानना है कि रूस की घरेलू अर्थव्यवस्था को सैन्य उद्योग से बल मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक रूस ने सैनिकों सेना पर इस साल के शुरुआती 6 महीनों में करीब 1000 अरब रूबल खर्च किए हैं। जुलाई में रूसी उपप्रधानमंत्री डेनिस मैनट्यूरोव ने कहा था कि अब हर माह उतना गोला-बारूद बन रहा है, जितना पूरे 2022 में नहीं बना था।


स्कूल, सड़क और अस्पतालों की फंडिंग रुकी
पश्चिमी विश्लेषकों का दावा है कि रूस युद्ध की फंडिंग के लिए स्कूल, अस्पताल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर होने वाले खर्च में कटौती कर रहा है। हालांकि, सैन्य गतिविधियों की वजह से अर्थव्यवस्था में सक्रियता बनी हुई है।

पुतिन के आलोचक को 19 साल की अतिरिक्त जेल की सजा
जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को शुक्रवार को रूस की एक कोर्ट ने 19 साल की अतिरिक्त जेल की सजा सुनाई है। उन्हें यह तीसरी और सबसे लंबी अवधि की जेल की सजा सुनाई गई है। 47 वर्षीय नवलनी, जो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे कट्टर आलोचक हैं, पहले से ही धोखाधड़ी और अन्य कथित अपराधों के लिए 11 साल से ज्यादा जेल की सजा काट रहे हैं। नवलनी को एक चरमपंथी संगठन की स्थापना और उसकी गतिविधियों को वित्त पोषित करने का दोषी ठहराया गया है।

यूक्रेनी ड्रोन हमले में क्षतिग्रस्त हुआ रूस का युद्धपोत
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार अल सुबह दो ड्रोन ने काला सागर स्थित रूसी नौसेना के बेस पर हमला किया, जिससे एक युद्ध पोत क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, बाद में दोनों ड्रोन को मार गिराया। वहीं, यूक्रेन ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, रूसी पोत ओलेनगोर्स्की गार्नयाक को तबाह कर दिया गया है, यह अब यूक्रेन के लिए मुसीबत नहीं बन पाएगा।

Share:

Next Post

अगले महीने ढाई गुना बढ़ सकती है प्‍याज की कीमतें, जानें क्या है वजह

Sat Aug 5 , 2023
  नई दिल्‍ली (New Dejli) । अभी टमाटर सीने पर मूंग दर ही रहा है कि एक बुरी खबर प्याज (Onion) को लेकर आ रही है। अगले महीने (months) से प्याज फिर रुलाने वाला है। सप्लाई (supply) कम होने के कारण (Cause) प्याज की कीमत (worth) इस महीने के अंत में बढ़ने की आशंका (apprehension) […]