मनोरंजन विदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की फिर दिखेंगे कॉमेडी करते, जानिए कब और कहां ?

कीव। रूसी हमले के बाद दुनिया भर में मशहूर हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) के राजनीति में प्रवेश से पहले उनका लोकप्रिय कॉमेडी शो ”सरवेंट ऑफ द पीपुल” (Servant of the People) अमेरिका में लोगों की जबरदस्त मांग पर नेटफ्लिक्स (netflix) पर एक बार फिर से दिखाया जायेगा। नेटफ्लिक्स (netflix) ने इस लोकप्रिय शो को फिर से दिखाये जाने की घोषणा की है। उसने ट्विटर पर जारी बयान में कहा ”नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को अमेरिका में फिर से दिखाने का फैसला किया है।


आधिकारिक बयान के अनुसार, ”आपने मांग की और शो हाजिर है, सरवेंट ऑफ द पीपुल अमेरिका मे फिर से देखा जा सकेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले एक अभिनेता और हास्य कलाकार थे। इस लोकप्रिय कार्यक्रम के निर्माता भी जेलेंस्की ही थे। वर्ष 2015 मे आयी इस कॉमेडी सीरीज में उन्होंने एक शिक्षक का किरदार निभाया था, जो भ्रष्टाचार की मुखालफत करने का एक वीडियो जारी होने के बाद अप्रत्याशित रूप से देश का राष्ट्रपति बन जाता है।

यह शो देश में बहुत पसंद किया गया था और तीन सीज़न तक चला था। जेलेंस्की 24 फरवरी को हुए रूसी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन गये हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले का जिस तरह से यूक्रेनी सैन्य बलों ने सामना किया है, उसके बाद उनकी लोकप्रियता न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में बहुत अधिक बढ़ गयी है।

Share:

Next Post

सैकड़ों साल पुरानी होलकर राजवंश की परंपरा का निर्वहन

Thu Mar 17 , 2022
– राजवाड़ा में जली होलकर राजवंश की होली – करीब 300 साल पुराने चांदी के बर्तनों का हुआ इस्तेमाल इंदौर। कोरोना का काल के बाद बाद इंदौर (Indore) में कल उल्लास उमंग और उत्साह के रंग बिखरने वाले हैं। इंदौर की परम्पराओं में शुमार एक सैकड़ों साल पुरानी परंपरा भी है, जिसका निर्वहन इंदौर में […]