मनोरंजन

Kareena Kapoor को साड़ी में देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- ये पल्लू गिराने की…

मुंबई। करीना कपूर स्टाइल के मामले में न जाने कितनी लड़कियों के लिए इंस्परेशन का काम करती हैं। चाहे कैजुअल हो या पार्टी लुक या फिर ट्रडिशनल आउटफिट, सभी में ये हसीना कमाल ही लगती है। यहां तक कि बेबो का मैटरनिटी फैशन तक महिलाओं के बीच सुपर-डूपर हिट हुआ। वैसे कभी-कभी ये फैशनिस्टा भी फैशन के चक्कर में कुछ ऐसा कर देती है कि लोगों को उन्हें देख गुस्सा आ जाता है, जो ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू कर देता। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब करीना को एक इवेंट में साड़ी में देखा गया।


एक कार्यक्रम के लिए करीना कपूर ने अपने खास दोस्त और फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की सफेद साड़ी पहनी थी। इस सिल्कमेड ट्रडिशनल वेअर पर बेहद डेलिकेट क्रिस्टल लेस बॉर्डर लगाई गई थी। पूरी साड़ी पर माइक्रो साइज की बूटी एम्ब्रॉइडरी देखी जा सकती थी। वहीं पल्ले को प्लेन रखते हुए बॉर्डर पर क्रिस्टल लगाए गए थे।

साड़ी के साथ का डिजाइनर ब्लाउज भी बेहद अट्रैक्टिव था। आइवरी शेड के इस ब्लाउज में वी-नेकलाइन और केप स्लीव्स थीं। इन पर क्रिस्टल बीड्स, ग्लास बीड्स और रिच सीक्वन वर्क किया गया था, जो ग्लैमरस टच के साथ ही ब्लिंग एलिमेंट ऐड कर रहा था। इस पूरे लुक की हाईलाइट भी कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा।


करीना ने अपने इस लुक के साथ जूलरी को मिनिमम रखा था। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के ही डायमंड ऐंड एम्रल्ड मेड ईयररिंग्स पहने थे। वहीं बालों को उन्होंने साइड पार्ट करते हुए खुला रखा था। साड़ी को करीना ने इस तरह से ड्रेप किया था कि ट्रडिशनल वेअर में भी ये हसीना सेक्सी वाइब्स देती नजर आ रही थी, जो चर्चा का विषय भी बन गया था।

हालांकि, साड़ी को सेक्सी टच देते हुए ड्रेप करना ही लोगों को अखर गया। उन्होंने करीना के कपड़ों की तारीफ की लेकिन ये जाहिर करने में भी देर नहीं लगाई कि उन्हें इसे पहनने का अदाकारा का स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक शख्स ने सीधे लिखा कि ‘ये पल्लू गिराने की क्या जरूरत थी?’, तो वहीं अन्य ने लिखा ‘साड़ी बहुत खूबसूरत है, लेकिन इसे ढंग से पहना नहीं।’ वहीं कुछ ने बेबो के वेट लॉस और मेकअप पर भी निशाना साधा।

Share:

Next Post

दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें देश भर के मौसम का हाल

Thu Mar 18 , 2021
नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मार्च के मध्य में पारा चढ़ने लगा है। हालांकि, मौजूदा समय में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी रुक-रुक कर हो रही है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है। इसका […]