विदेश

संयुक्त राष्ट्र ने कहा-लीबिया में 24 दिसंबर 2021 को होंगे आम चुनाव

संयुक्त राष्ट्र । लीबिया (Libya) में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने के लिए बनाए गए लीबियाई राजनीतिक संवाद मंच के सदस्यों ने देश में 24 दिसंबर 2021 को आम चुनाव कराने को लेकर सहमति व्यक्त की है।

लीबिया (Libya) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की विशेष राजदूत एवं मिशन प्रमुख स्टैफनी विलियम्स ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

सुश्री विलियम्स ने कहा, “ लीबियाई राजनीतिक संवाद मंच के 75 सदस्यों ने संवैधानिक आधार पर देश में 24 दिसंबर 2021 को आम चुनाव कराने को लेकर सहमति व्यक्त की है। यह चुनाव लीबिया की स्वतंत्रता के 70 वर्षों के बाद होंगे।” उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में ही होगी।

Share:

Next Post

गए थे भिखारी की मदद करने, पूछताछ में निकला डीएसपी का बैचमेट

Sat Nov 14 , 2020
ग्वालियर। समय और परिस्थितियां हमेशा एक जैसे नहीं रहती, किसी को नहीं मालूम होता कि हालात कब बदल जाएं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण फिलहाल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है। दरअसल इसी हफ्ते ग्वालियर में उपचुनाव की मतगणना के दिन डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर और विजय सिह भदौरिया गस्त लगा रहे थे और झांसी […]