देश

बेकाबू कार ने 3 गाड़ियों को टक्कर मारकर 8 लोगों को कुचला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के चिंगरीघाटा मोड़ (Chingrighata Mor) पर लाल रंग की बेकाबू कार ने पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में तीन दूसरी गाड़ियों को नुकसान (damage to vehicles) पहुंचा और आठ पैदल यात्री घायल (eight pedestrians injured) हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे लाल रंग की कार निको पार्क से बाइपास की ओर आ रही थी. बाइपास पहुंचने से पहले ही कार राहगीरों को टक्कर मारते आ रही थी. सीएम ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताई है और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और अन्य को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घबराए राहगीर सड़क पर भागने लगे. पुलिस ने कार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए गये, लेकिन नाकाम रही. बाइपास पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गार्ड रेल फेंककर कार को रोकने का भरसक प्रयास किया. गार्ड रेल मुड़ने के बाद कार रुक गई.


पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार कार निको पार्क से चिंगरीहाटा की ओर जा रही थी. शुरुआत में चालक ने सिग्नल नहीं माना. एक सिविक वोलेंटियर ने हाथ दिखाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन लाल रंग की कार के चालक ने सिविक वोलेंटियर को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गयी. तब सिविक वोलेंटियर ने बाकी ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया और उन्हें कार रोकने के लिए कहा. चालक ने बचने के लिए रफ्तार बढ़ा दी और एक टाटा सूमो को टक्कर मार दी. इससे बीच, सड़क पर टाटा सूमो पलट गयी. तभी कार ने साइकिल सवार महिला राहगीर को टक्कर मार दी और फिर दूसरी कार को टक्कर मारी.

बाद में गार्ड रेल के पास गाड़ी रूकी. इस बीच, टक्कर से 8 लोग घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत स्पताल में भर्ती कराया गया. 2 लोगों की हालत गंभीर है. डीसी ट्रैफिक इंद्राणी दत्ता ने कहा, चिंगरीहाटा एक ऐसी जगह है, जहां विधाननगर पुलिस और कोलकाता पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जाती है. चिंगरीहाटा में अब हादसों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ? इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि चिंगरीहाटा एक बहुत ही दुर्घटना प्रवण क्षेत्र है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शख्स इतनी लापरवाही से गाड़ी क्यों चला रहा था.

सीएम ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया,” चिंगरीघाटा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे से दुखी हूं. सरकार ने लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल व नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. मैंने आज एसएसकेएम ट्रॉमा केयर सेंटर में उनसे मुलाकात की. गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. मुआवजे के रूप में 1 लाख, और अन्य 50,000 रुपये दिये जाएंगे.मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मैं एक बार फिर सभी से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने और ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ को दोहराने का आग्रह करती हूं.”

Share:

Next Post

इंदौर कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, पदस्थ है 79 डॉक्टर पहुंचने पर मिले 4

Thu Dec 8 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के निर्माणाधीन जिला अस्पताल (District Hospital under construction) में कलेक्टर इलैया राजा टी अचानक जा पहुंचे। उन्हें वहां ज्यादातर डाक्टर गायब (doctor missing) मिले औरमरीजों के बैठने व पीने के पानी के पर्याप्त इंजताम भी नहीं मिले। गायब डाक्टरों को अब नोटिस थमाए (hand over notice) जा रहे है। कलेक्टर […]