आचंलिक

नमामि गंगे योजना के तहत 56 ब्लॉक और टकरावदा नाले का पानी ट्रीटमेंट करेंगे

नागदा। केंद्र शासन की नमामि गंगे योजना के तहत चंबल में मिलने वाले शहर के दो प्रमुख नालों के गंदे पानी को ट्रीटमेंट करनेे की योजना नगर पालिका ने बनाई है। योजना के तहत नगर पालिका ने लगभग 35 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है। गुरुवार को केंद्र सरकार से इंजीनियर स्वामित्व सेन के नेतृत्व में आई टीम ने दोनों नालों को देखा। साथ ही नपा टीम से भी चर्चा की। टीम ने प्रोजेक्ट पर संतुष्टी जताई है। नपा की जल कार्य समिति के प्रभारी प्रकाश जैन ने बताया कि हमने चंबल में मिलने वाले दो बड़े नाले 56 ब्लॉक और टकरावदा नाले को चिन्हित किया है।


इन दोनों नालों में शहर की सभी नालियों का पानी जमा होकर चंबल में मिलता है। योजना के तहत इन दोनों नालों के पानी को हम चंबल में मिलने से रोकेंगे और पानी को ट्रीटमेंट कर नपा के उद्यानों में पौधों और ईंट भट्टा संचालकों को बेचेंगे जिससे शहर में ईंट का व्यापार बारह महीने चल सकेगा। साथ ही नपा की आय भी बढ़ेगी। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित सीएमओ सीएस जाट, इंजीनियर निलेश पंचोली आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

मवेशियों की धरपकड़ करें, गरबों के दौरान बिजली कटौती नहीं हो

Fri Sep 23 , 2022
नागदा। 26 सितंबर से शारदेय नवरात्र की शुरुआत हो रही है जिसे देखत हुए गुरुवार शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। करीब एक घंटा चली बैठक में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने गरबा आयोजकों से गरबों की रुपरेखा जानी। साथ ही प्रशासन ने सभी आयोजन समितियों को गरबा […]