विदेश

G-20 मुहिम के तहत भारतीय दूतावास ने हेग में साफ किया 240 किलो समुद्री कचरा, 75 तटों को किया साफ

लंदन। भारतीय दूतावास ने नीदरलैंड सरकार के साथ साझेदारी में हेग के प्रसिद्ध शेवेनिंगेन समुद्र तट पर जी-20 बीच का सफाई अभियान चलाया। इसके तहत 5,410 सिगरेट बट्स समेत 240 किलोग्राम समुद्री कचरे की सफाई की गई। दरअसल, समुद्री कचरे की सफाई एवं महासागरों को प्रदूषण मुक्त करना भारत की जी-20 अध्यक्षता का प्रमुख एजेंडा भी है।

द हेग में भारत की पहल का उद्देश्य विश्व का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है। आयोजन में नीदरलैंड सरकार का प्रतिनिधित्व पर्यावरण महानिदेशक और उप-मंत्री अफके वैन रिजन ने किया। इस कार्यक्रम के जरिये भारत पूरी दुनिया को यह संदेश देना चाहता है कि महासागरों की सफाई से जलवायु परिवर्तन को रोका जा सकता है।


इस मौके पर नीदरलैंड में भारत की राजदूत रीनत संधू ने कहा, समुद्री कचरे की सफाई अभियान चलाकर भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षता के मूल वाक्य ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ को लेकर प्रभावशाली संदेश देने का प्रयास किया है। पिछले साल हमने भारत में वृहद स्तर पर समुद्र तट सफाई अभियान चलाया था, उस दौरान 75 दिनों की अवधि में 75 समुद्र तटों को साफ किया गया था।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान से दोस्‍ती का हाथ बढ़ा रहा कतर, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Sun May 14 , 2023
काबुल (Kabul) । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के शासन (Taliban regime) के बाद अब तालिबान से कतर नजदीकियां दोस्‍ती का बढ़ा रहा है। हाल ही में अब कतर के प्रधानमंत्री (PM) और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी (Sheikh Mohammed bin Abdulrahman Al Thani) अफगानिस्तान के कंधार पहुंचे हैं। बता दें कि साल […]