विदेश

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद से ब्रिटेन में हिंदू-मुस्लिम तनाव, लीसेस्टर में 27 गिरफ्तार

लंदन। भारत में हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब ब्रिटेन से भी ऐसे तनाव की खबर आई है। 28 अगस्त को हुए भारत पाक एशिया कप मैच के बाद से इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव है। हिंसा व तनाव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

लीसेस्टर पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति की अपील की, लेकिन तनाव कायम है। ब्रिटेन के इस शहर में अशांति व गड़बड़ी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को पूर्वी इंग्लैंड स्थित लीसेस्टर में फिर उपद्रव हुआ।

सोशल मीडिया में जारी रिपोर्टों में दावा किया गया कि ताजा हिंसा एक विरोध मार्च के कारण फैली। इसके वीडियो फुटेज में पुलिस को भीड़ को लोगों को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान कांच की बोतलें फेंकी गईं और कुछ लोगों लाठियां और डंडों लेकर सड़क पर नजर आए।


स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बड़ी संख्या में लोगों की तलाशी ली गई है। हिंसा और नुकसान की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनकी जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज में लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक धर्मस्थल के बाहर एक व्यक्ति को झंडा खींचते हुए दिखाया गया है।

पुलिस ने कहा है कि हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 28 अगस्त को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान लीसेस्टर में हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव फैल गया था। उसके बाद से तनाव व हिंसा की छुटपुट घटनाएं जारी हैं।

लीसेस्टर के हिंदुओं का कहना है कि वे शनिवार रात की झड़प व अव्यवस्था से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। पिछले कई दशकों से शहर में सद्भाव से रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं से चिंतित हैं। संजीव पटेल ने कहा कि हिंदू और जैन समुदाय में और हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों और नेताओं के साथ हम लगातार शांति के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार से सावधान रहने की अपील की।

Share:

Next Post

आज बेटा-बेटी के साथ भाजपा का दामन थामेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Mon Sep 19 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Former Chief Minister of JAB Capt Amarinder) आज 19 सितंबर को अपने बेटे और बेटी के साथ भाजपा (BJP) का दामन थामने जा रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें […]