जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन परिस्थितियों में होती है सच्‍चे दोस्‍त की पहचान, याद रखे आचार्य चाणक्‍य की ये बातें

आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र (Ethics) में कई रिश्तों का जिक्र किया है। जिसमें पति, पत्नी, बहन, भाई, मित्र और शत्रु समेत कई शामिल हैं। चाणक्य का मानना है कि सच्चे मित्र(True friends) की पहचान सिर्फ विपरीत परिस्थितियों में होती है। आमतौर पर हमारे आसपास मित्रों का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि मुश्किल समय में सिर्फ सच्चा मित्र ही साथ देता है।

आचार्य चाणक्य को दूरदर्शी, विद्वान, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ (Politician) माना जाता है। अपनी नीतियों से ही उन्होंने एक साधारण बालक चंद्रगुप्त(Chandragupta) को मौर्य वंश का सम्राट बना दिया था। आचार्य चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए ऐसी 6 परिस्थितियों का जिक्र किया है, जहां पर सच्चे मित्र की पहचान हो सकती है। जानिए-

चाणक्य कहते हैं कि कई बार व्यक्ति को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ जाते हैं। विपरीत परिस्थिति में जो व्यक्ति मदद करता है, वह आपका सच्चा मित्र होता है।



चाणक्य कहते हैं कि जब किसी भयानक बीमारी (disease) से जूझ रहे हों, तो उस वक्त सिर्फ आपका मित्र ही मदद करता है। जो उस वक्त आपके साथ खड़ा हो, वही सही मायने में आपका मित्र है।

जब अकाल पड़ जाए और आपके घर में खाने के लिए कुछ भी न हो। उस वक्त जो आपकी मदद करता है, वह वास्तव में आपका हितैषी या मित्र होता है।

चाणक्य (Chanakya) कहते हैं कि सुख के कई साथी हो सकते हैं, लेकिन दुख में सिर्फ अपने ही काम आते हैं। इसलिए दुख में जो आपके साथ खड़ा हो, उसे अपना सच्चा मित्र मानना चाहिए।

नीति शास्त्र के अनुसार, जब आप शत्रु से घिरे हों, उस वक्त जो आपकी मदद करता है वह वास्तव में आपका सच्चा मित्र ही होता है।

चाणक्य कहते हैं जो सच्चा मित्र वही है जो किसी अपने की मृत्यु होने पर आपके साथ साथ होता है

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

देश में सबसे महंगा Petrol राजस्थान के इस शहर में, पेट्रोल 105 और प्रीमियम डीजल 101 रुपये के पार

Mon May 31 , 2021
श्रीगंगानगर। पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Rates) की लगातार बेहताशा बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। राजस्थान में यूं तो लगभग सभी जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं, लेकिन यहां पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर (Sriganganaga) जिले में […]