मनोरंजन

UNDP ने सोनू सूद को किया सम्मानित तो प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई


मुंबई। कोरोना काल में जरुरतमदों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने दिया है। सोनू सूद को स्पेशल अवॉर्ड मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बधाई दी है। जिसके जवाब में सोनू ने भी उनका आभार व्यक्त किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने सोनू को बधाई देते हुए लिखा- ‘बधाई, सोनू सूद। आप इसके हकदार थे। आप लगातार भगवान का काम कर रहे हैं और यह बहुत प्रेरणादायक है। शुक्रिया जो भी आपने किया।’ जवाब में सोनू ने लिखा-‘आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्दों के लिए शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा। आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। दुनिया को मोटिवेट करते रहिए क्योंकि आप एक सच्ची हीरो हैं। खूब सारा प्यार।’

सोनू सूद को यह अवॉर्ड सोमवार शाम को एक वर्जअल सेरेमनी के दौरान दिया गया। यूएनडीपी का ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ मिलने पर खुशी जताते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘यह दुलर्भ अवॉर्ड है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। मैंने वो किया, जो मैं अपने तरीके से थोड़ा बहुत कर सकता था। यह सब मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देश के लिए लिया। पहचान और सम्मान मिलने पर अच्छा लग रहा है।’

यूएनडीपी का अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय सोनू सूद
सोनू सूद यह अवॉर्ड पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इसके पहले यह अवॉर्ड प्रियंका चोपड़ा को मिल चुका है। इसके अलावा यह अवार्ड एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन को भी मिल चुका है।

 

Share:

Next Post

बाबरी विध्वंसः आरोपियों को बरी करने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रतिकूलःकांग्रेस

Wed Sep 30 , 2020
नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, महंत गोपालदास, विनय कटियार और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। जज एसके यादव ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी और […]