बड़ी खबर

पटना में स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने


पटना । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पटना में (In Patna) स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा (Statue of Late Kailashpati Mishra) का अनावरण किया (Unveiled) ।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एकदिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद उनकी यह पहली राज्य की यात्रा है। अमित शाह पटना हवाई अड्डे से सीधे जगदेव पथ स्थित आईसीएआर बिल्डिंग परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार भाजपा के ‘पितामह’ कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की स्मृति में बने स्मृति उद्यान का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उद्यान में स्थापित कैलाशपति मिश्र की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री पटना के पालीगंज के लिए रवाना हो गए। पालीगंज में अमित शाह ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

28 साल के बाद भारत में चुनी जाएगी मिस वर्ल्ड, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला

Sat Mar 9 , 2024
मुंबई। मिस वर्ल्ड (Miss World) एक इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन (International Beauty Competition) जिसकी शुरुआत 1951 में हुई थी। इस कंप्टीशन में अलग-अलग देश की महिलाएं (Women) अपने देश को रिप्रेजेंट (representative country) करते हुए भाग लेती हैं। आज मुंबई (Mumbai) में 71 वे मिस वर्ल्ड का फाइनल होगा। मुंबई में रेड कार्पेट को सजा दिया […]