बड़ी खबर

PM की सुरक्षा पर CM चन्नी ने प्रियंका गांधी को किया ब्रीफ, BJP ने पूछा- वो कौन होती हैं?

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ हुए खिलवाड़ का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पंजाब के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को दी पीएम की सुरक्षा की जानकारी क्यों दी. संबित पात्रा के इस सवाल के बाद कांग्रेस और पंजाब के सीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

पीएम की सुरक्षा को लेकर उठाया सवाल
संबित पात्रा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर पीएम की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि ‘मौजूदा मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम की सुरक्षा की जानकारी क्यों दी? आखिर प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है और उन्हें पीएम की सुरक्षा के संबंध में कौन रखा जाएगा? उन्होंने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि गांधी परिवार को इस पर सफाई देनी चाहिए.’


अल्वी बोले चन्नी ने नहीं की कोई गलती
बीजेपी प्रवक्ता के इस सवाल के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे. उन्होंने कहा कि प्रियंका कांग्रेस की महामंत्री हैं. बीजेपी की आदत है ये हर बात पर सवाल उठा देते हैं. बीजेपी के नेता गांधी परिवार को बुरा भला कहने के अलावा कुछ नहीं कहते. उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रियंका गांधी को इस मामले के बारे में बता कर कोई गलती नहीं की है.

बीजेपी को चुनाव में नहीं होगा कोई फायदा
अल्वी ने कहा कि गलवान में चीन ने झंडा फहरा दिया है उस पर कोई नहीं कुछ कहता, लेकिन आज पांच दिन हो गए पीएम की गलती से चूक हुई है और वही बात बार बार उठ रही है. इससे बीजेपी को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा.

‘पीएम को नहीं था कोई खतरा’
गौरतलब है कि इस मामले में सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में आकर पीएम को कोई खतरा हो ही नहीं सकता. कोई लड़ाई, दुर्घटना या घटना यहां नहीं हुई. जब इन्हें गुजरात, वाराणसी में रोकते हैं तो सब ठीक है. पंजाब में रोका भी नहीं पीछे से मुड़ गए तो गलत हो गया. अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तो हम भी उसे फॉलो करेंगे.

जनता के सामने है हमारे काम हैं, मेरे पास 111 दिन थे और जनता को अगर मेरे इन 111 दिनों के काम अच्छे लगे होंगे तो वो मुझे दोबारा चुनेंगे. उन्होंने कहा कि ‘यहां प्रधानमंत्री जी को कोई सिक्योरिटी थ्रेट नहीं था. एक कंकड़ तक उनके पास नहीं आया. उनकी सिक्योरिटी चारों तरफ थी. ना PM को यहां खतरा था , ना है और ना ही होगा. मैंने सारी बात प्रियंका गांधी जी को बता दी है.’

Share:

Next Post

संसद में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार अलर्ट! नई गाइडलाइंस जारी, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्ली: संसद भवन (Parliament) में शनिवार को काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए बताया गया है कि छह और सात जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित लोगों में राज्यसभा सचिवालय के […]