बड़ी खबर

चक्रवात बिपरजॉय के मीडिया कवरेज को लेकर टीवी चैनल्स को एडवाइजरी जारी की केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने


नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Union Information and Broadcasting Ministry) ने चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के मीडिया कवरेज को लेकर (Regarding Media Coverage) टीवी चैनल्स को (To TV Channels) एडवाइजरी जारी की (Issued Advisory) । उन्हें इस चक्रवात की ग्राउंड रिपोर्टिंग में शामिल मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।


मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, जैसा कि मीडिया पहले से ही जानता है, चक्रवात ‘बिपरजॉय ‘ के निकट भविष्य में देश के पश्चिमी तट से टकराने की उम्मीद है, जिससे अलग-अलग आयामों में व्यवधान पैदा होने की संभावना है। केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि मीडियाकर्मियों, विशेष रूप से सैटेलाइट टीवी चैनलों को चक्रवात और अन्य संबंधित घटनाओं की जमीनी रिपोर्टिंग करनी होगी। चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए, इस घटना की रिपोर्टिंग के लिए निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों द्वारा तैनात पत्रकारों, कैमरामैन और अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर से गंभीर जोखिम पैदा हो सकता है।

मंत्रालय ने मीडियाकर्मियों पर खतरे की आशंका को जाहिर करते हुए आगे कहा कि, सरकार को इस बात की गहरी चिंता है कि इस तरह की जमीनी रिपोर्टिंग में तैनात विभिन्न मीडियाकर्मियों की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए रिपोर्टर्स, कैमरामैन एवं अन्य मीडियाकर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न मीडिया संगठनों, विशेष रूप से निजी टीवी चैनलों को ²ढ़ता से यह सलाह दी जाती है कि मीडिया संगठन प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्रों में अपने कर्मियों की तैनाती के मामले में अत्यधिक और उचित सावधानी बरतें।

पत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सावधानियों का पालन करने की सलाह देते हुए यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में मीडियाकर्मियों की तैनाती के लिए इस तरह का निर्णय नहीं लिया जाए, जिससे उनकी सुरक्षा और संरक्षा से समझौता हो।

Share:

Next Post

बिपरजॉय गुजरात से 160KM दूर, लेकिन तबाही जबरदस्त, कहीं गिरा टावर तो कहीं पेड़

Thu Jun 15 , 2023
नई दिल्ली: तूफान बिपरजॉय कुछ ही वक्त में गुजरात में दस्तक देने वाला है. बिपरजॉय गुजरात के तटीय जिलों के बहुत करीब पहुंच चुका है. जखाऊ पोर्ट से बिपरजॉय महज 160 किलोमीटर दूर है और 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. सारे खतरनाक जगहों से लोगों को शिफ्ट किया जा चुका […]