बड़ी खबर

POK पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अनुच्छेद 370 हटाकर BJP ने कांग्रेस की गलतियों को सुधारा

कोलार। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की धरती को भारत का हिस्सा नहीं बताते। ये वही लोग हैं, जिनके कारण आज कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। उनकी गलतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर सुधारा है। वह कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बंगलूरू में अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा समावेश को भी संबोधित किया।


इस दौरान अनुराग ने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी इसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल करते थे। पैसा यहीं से जाता था। वहीं, जेडीएस की सरकार में तो कर्नाटक एक परिवार का एटीएम बनकर रह जाता था। उन्होंने कहा, जिस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. को राहुल बंद करने की बात करते थे वह आज हेलिकॉप्टर निर्माण की देश की सबसे बड़ी फैक्ट्री कर्नाटक में लगा रही है।

Share:

Next Post

पुलिस की सख्ती से रुका कश्मीरी युवाओं का पाक में प्रशिक्षण, घाटी में घुसपैठ कराने पर भी लगाई रोक

Mon Mar 13 , 2023
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की सख्ती से कश्मीरी युवाओं के पकिस्तान जाकर आतंकवाद के प्रशिक्षण पर रोक लग गई है। इन्हें पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी पासपोर्ट के जरिये आतंकवाद का प्रशिक्षण देकर भारत में घुसपैठ कराती थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बाद में भाड़े के सैनिकों के साथ घाटी में घुसपैठ […]