देश

भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 864 कोरोना के मामले और 21 लोगों की मौत

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में विश्व के मुकाबले कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। देश में प्रति दस लाख लोगों पर 864 मामले हैं। वहीं इससे होने वाली मौत की दर भी विश्व के मुकाबले देश में कम है। 10 लाख जनसंख्या पर 21 लोगों की मौत हुई है ।

उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से निपटने के लिए सारे उपाय कर रहा है। लैब, अस्पताल, जांच केन्द्र, और टेस्टिंग की संख्या में बड़ी संख्या में इजाफा हुआ है। देश में कोरोना की जांच के लिए अबतक डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। रोजाना 3.5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस संख्या को बढ़ा कर 10 लाख टेस्ट प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। तीन बार लॉकडाउन किया गया जिससे कोरोना से निपटने की व्यापक तैयारियां की जा सकें। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि विश्व को अब पारंपरिक औषधियों व चिकित्सा पद्धतियों के शोध पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे मंचों पर पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। भारत ने 26 जून को भी इस पर चर्चा की गई थी। बता दें कि वर्तमान में एससीओ के आठ सदस्य भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान हैं। एससीओ का मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है।

Share:

Next Post

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी

Sat Jul 25 , 2020
नई दिल्ली । श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर की नींव में डालने के लिए देशभर की नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या भेजने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भर […]