आचंलिक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पावरग्रिड भिंड-गुना ट्रांसमिशन उपकेन्द्र, सम्बद्ध ट्रांसमिशन लाइनों को राष्ट्र को किया समर्पित

  • ग्वालियर चंबल संभाग को होगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

गुना। आजादी के 75 साल के प्रतीक के रूप में आज पावरग्रिड भिंड गुना ट्रांसमिशन लिमिटेड की राज्यांतरिक पारेषण प्रणाली की स्थापना के अंतर्गत 400/220 के. वी. गुना उपकेन्द्र एवं 220/132 के. वी. भिंड उपकेन्द्र और सम्बद्ध ट्रांसमिशन लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा पहली बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री अवासीय भू-अधिकार का मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री, भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्राम बल्लापुर, जिला गुना को समर्पित करते हुए कहा कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की वर्ष 2023 में एक बड़ी उपलब्धि है। नेशनल पावर ग्रिड के नक्शे पर गुना एवं भिड का नाम भी दर्ज हो जाएगा। करीब 25 एकड़ में बने गुना उपकेन्द्र एवं 15 एकड़ में बने भिंड उपकेन्द्र से ग्वालियर-चंबल संभाग और गुना-अशोकनगर के नगरीय, उपनगरीय एवं ग्रामीण अंचल में कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के गुना जिले में 400/220 के.वी. उपकेन्द्र एवं भिंड जिले में 220/ 132 के.वी. उपकेन्द्र के द्वारा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर जिले के ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्र की विद्युत क्षमता में चौगुनी वृद्धि एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड, गोरमी और पोरसा (मुरैना) ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की विदयुत क्षमता में तिगुनी वृद्धि होगी। इस पारेषण प्रणाली के पूर्ण होने से प्रदेश की विदयुत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। इस अवसर पर श्री सिंधिया, ने कहा कि सरकार देश एवं प्रदेश में लोक कल्याण के लिए जन हितैषी निर्णय लेकर काम कर रही हैं।



शासन द्वारा उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली बहना योजना सहित कई योजना संचालित की जा रही। जिनसे लोगों के जीवन में परिवर्तन हो रहा हैं। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, ने भी गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र एवं बमोरी विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी और कहा कि विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर सरकार लोगों को हितलाभ वितरण कार्य किया जा रहा हैं और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा हैं। इस क्षेत्र कि जनता कि साथ हमारी सरकार सेवा के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर गुना विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, पूर्व विधायक ममता मीना, विधायक शाक्य, पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष सलूजा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हरिसिंह यादव,राधेश्याम पारिक, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रकाश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संतोष धाकड़ सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति रहें। प्रशासन की ओर से कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर क्लेक्टर श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल तथा पावरग्रिड की ओर कार्यपालक निदेशक (प. क्षे.-) टी. आर. कृष्णकुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसेट प्रबंधक) जितेन दास, मुख्य महाप्रबंधक एस. जे. लाकड़ा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) आर. के गुप्ता मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी गुना के अधीक्षक यंत्री पी. आर. पाराशर सहित पावरग्रिड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पावरग्रिड भिंड गुना ट्रांसमिशन लिमिटेड अंतर्गत निम्न कार्यो का किया गया लोकार्पण
पीजीसीएल उप महाप्रबंधक श्री आनंद सर्राफ ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा स्वावलम्बन के स्वप्न एवं परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (भारत सरकार की महारत्न उद्यम) की सम्पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पावरग्रिड भिंड गुना ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा टी.बी.सी.बी. के माध्यम से मध्यप्रदेश की राज्यांतरिक विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत 602 करोड़ की लागत से निम्न ट्रांसमिशन प्रणालियों का निर्माण किया गया, जिनका लोर्कापण किया गया।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचाने आ गई pTron की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Wed Feb 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू कंपनी pTron ने अपनी नई स्मार्टवॉच pTron Force X12N को लॉन्च कर दिया है। pTron Force X12N को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में कॉलिंग और स्टाइलिश स्मार्टवॉच चाहते हैं। pTron Force X12N के साथ इनबिल्ट गेम भी मिलेगा। इसके अलावा इसकी बॉडी मेटल […]