देश मध्‍यप्रदेश

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट चार ने बनाया विद्युत उत्पादन का रिकार्ड

भोपाल!  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (Madhya Pradesh Power Generating Company)  के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा (Shri Singaji Thermal Power House Division) के विद्युत गृह क्रमांक-2 की 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक चार ने आज लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया। यह यूनिट इस वर्ष 13 अप्रैल से निर्बाध विद्युत उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 76.3 फीसदी रहा। यह यूनिट 28 मार्च 2019 को क्र‍ियाशील हुई थी। उल्लेखनीय है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा में विद्युत गृह क्रमांक एक में 600-600 मेगावाट की दो और विद्युत गृह क्रमांक दो में 660-660 मेगावाट दो यूनिट विद्यमान है।


ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के यूनिट क्रमांक चार के समस्त अभियंताओं व तकनीकी कार्मिकों को इस उपलब्ध‍ि के लिए बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि विद्युत गृह की चारों यूनिट भविष्य में उत्कृष्ट व बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्युत उत्पादन क्षेत्र में नए प्रतिमान बनाएँगी।

चालू वित्तीय वर्ष में बने नए रिकार्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में लगातार निर्बाध विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक 233 दिन, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 ने 186 व 11 ने 202 दिन और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट की यूनिट क्रमांक चार ने 130 दिन लगातार निर्बाध विद्युत उत्पादन के रिकार्ड बनाए हैं।

Share:

Next Post

भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए अर्पित करें ये फूल, होगी मोक्ष की प्राप्ति

Fri Jul 22 , 2022
नई दिल्ली: सावन माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. सावन का महीना 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन में लोग विशेष पूजा-पाठ करते हैं. ताकि भोलेनाथ की कृपा पाई जा सके. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन में भगवान शिव को अलग-अलग फूल अर्पित करने […]