इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यूनिवर्सिटी की परेशानी शुरू, स्थगित परीक्षण डेढ़ सप्ताह बाद हो पाएंगे शुरू

20 दिन का विरोध प्रदर्शन रहा काम का, आज से कर्मचारी काम पर

10 करोड़ पेंशन फंड जमा कराने के लिए कार्यपरिषद की बैठक 3 दिन बाद

इन्दौर। प्रदेश की प्रमुख 8 आठ यूनिवर्सिटी में 20 दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद हड़ताल खत्म हो गई। यूनिवर्सिटी की ओर से जो परीक्षाएं स्थगित की गई थीं अब फिर से उनका टाइम टेबल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। कर्मचारियों के पेंशन फंड की राशि जमा कराने के लिए कार्यपरिषद की बैठक 3 दिन बाद बुलाई जाएगी, यानी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होते ही यूनिवर्सिटी की परेशानी शुरू हो गई है।


15 जून से प्रदेश की प्रमुख आठ यूनिवर्सिटी के कर्मचारी 9 सूत्री मांगों को लेकर अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे थे। इसके चलते प्रदेशभर के कॉलेजों में परीक्षाएं स्थगित करना पड़ीं। उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल सभी कुलपतियों की बैठक ली और चेतावनी दी कि तुरंत कर्मचारियों की मांगों पर अमल किया जाए। वहीं कर्मचारियों को भी विश्वास में लिया गया और कल रात को हड़ताल समाप्त करने और काम पर लौटने के लिए रजामंद कर लिया गया। कर्मचारी संगठन खुश हैं, क्योंकि 2007 के बाद सातवां वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की पेंशन की मांग को भी मान लिया गया है। वहीं 2016 में नियमितीकरण के आदेश पर अमल कर लिया गया है। त्वरित निर्देश के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पेंशन फंड में 10 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए 6 जून को कार्यपरिषद बैठक बुलाई गई है। इसमें अनुमोदन के बाद ही विभाग को पेंशन फंड की राशि भेजी जाएगी। हालांकि राशि 2 से 3 किस्तों में भेजे जाने का निर्णय भी बैठक में किया जा सकता है। दूसरी ओर हड़ताल के कारण यूनिवर्सिटी ने 29 मई से 10 जून तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब फिर से टाइम टेबल जारी किया जाएगा। संभावना है कि 12 जून से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

15 दिन पिछड़ी परीक्षाएं, 2 महीने तक रहेगा असर

परीक्षा का शेड्यूल तकरीबन 2 महीने देरी से चल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों की हड़ताल ने परीक्षाओं को और 15 दिन पीछे कर दिया है। 10 जून तक तो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। फिर से टाइम टेबल जारी करने से आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल भी गड़बड़ाएगा। परीक्षाएं जून के दूसरे सप्ताह में खत्म हो जाना थीं, लेकिन एडमिशन में देरी के कारण परीक्षाएं भी देरी से हुईं। अब हड़ताल के बाद परीक्षाएं अगस्त तक जा सकती हैं।

Share:

Next Post

राम मंदिर पर फैसला टालने का था दबाव

Sat Jun 3 , 2023
अयोध्या पर फैसला देने वाले जज का चौंकाने वाला बयान फैसला नहीं सुनाता तो दो सौ साल तक टलता मामला मेरठ। अयोध्या मामले में मंदिर पर फैसला सुनाने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेरठ कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन पर […]