बड़ी खबर

UP : बाराबंकी में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

लखनऊ । बाराबंकी (barabanki) में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उनपर कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का उल्लंघन और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज ने तहरीर दी थी, जिसके बाद बाराबंकी कोतवाली में असदुद्दीन ओवैसी और कार्यक्रम के आयोजक पर मुकदमा दर्ज किया गया. शहर कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी का कटरा मोहल्ले में कार्यक्रम था. आरोप है कि इस कार्यक्रम में ओवैसी ने महामारी अधिनियम और प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति का उल्लघंन तो किया ही, अपने भाषण से धार्मिक उन्माद भड़काने की भी कोशिश की. इस बाबत चौकी इंचार्ज हरिशंकर साहू ने तहरीर दी है. एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और महामारी अधिनियम का उल्लघंन करने और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने को लेकर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.


बता दें कि गुरुवार को ओवैसी ने बाराबंकी में कहा था कि हम केवल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी नहीं कर रहे. हम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आएंगे. 2014 से मॉब लिंचिंग के नाम पर केवल मुसलमानों को मारा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों पर जुल्म करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करती है, लेकिन 24 घंटे में उन्हें जमानत दे दी जाती है. जुल्म करने वालों को यह पता है कि बीजेपी की सरकार उनके साथ है. वह उन्हें बचा लेगी.

ओवैसी ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए ट्रिपल तलाक कानून पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ट्रिपल तलाक कानून लाकर मोदी सरकार ने मर्दों को और मजबूत कर दिया है. सरकार उनलोगों के खिलाफ कानून क्यों नहीं लाती, जो अपनी बीवियों को अपने साथ नहीं रखते. उनकी बीवियां दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह बताएं कि गुजरात की भाभी का क्या होगा.

Share:

Next Post

अमेरिका पर निशाना साधने 9/11 की बरसी पर होगा तालिबान सरकार का शपथग्रहण

Fri Sep 10 , 2021
काबुल। बंदूक के दम पर अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) अपनी अंतरिम सरकार का ऐलान कर चुका है और 11 सितंबर को शपथग्रहण (Taliban Govt Inauguration) हो सकता है. शपग्रहण के लिए भी तालिबान (Taliban) ने जो दिन चुना है उसे सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि ये एक ऐसी तारीख […]