उत्तर प्रदेश चुनाव

UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव

कुशीनगर। फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर हमले का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के नेता अपनी गाड़ियों पर पथराव को दिखाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं।


पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) गोडरिया में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का लंबा हुजूम साथ था. गोडरिया में रोड शो के दरमियान एक वक्त ऐसा आया जब भाजपा प्रत्याशी का काफिला सामने से गुजर रहा था. सपा और भाजपा का काफिला आमने सामने आ गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

इस दौरान सपा- बीजेपी समर्थकों के बीच किसी बात लेकर कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. बताया जा रहा है कि इस वक्त स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी आगे निकल गई थी, लेकिन काफिले में शामिल दर्जनों गाड़िया पीछे थी और भाजपा समर्थकों ने सपा की गाड़ियों पर अंधाधुंध पत्थर बरसाने लगे।

हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि उनकी गाड़ियों पर सबसे पहले पत्थरबाजी की गई थी। इस पत्थरबाजी में सपा के कई कार्यकर्ता व समर्थकों को चोटें आई है. घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पुलिस प्रसाशन पहुंचा और स्थिति का जायजा लेने के साथ कानूनी कार्यवाही शुरू की।

Share:

Next Post

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया दावा, ‘छह दिन की जंग में मारे गए 6000 रूसी नागरिक’

Wed Mar 2 , 2022
डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने बुधवार को कहा कि मॉस्को के हमले के पहले छह दिनों में लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन (Russia Ukraine War) पर बम और हवाई हमलों के जरिए कब्जा नहीं कर पाएगा. बाबिन यार पर रूस के हमले के […]