बड़ी खबर

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया लोकसभा चुनाव में कौन कर सकता है PM मोदी को चैलेंज

नई दिल्ली: साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की जीत को लेकर हर कोई अपनी दावेदारी पेश कर रहा है लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Former Union Minister Upendra Kushwaha) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है. बिहार के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के इस बयान से समझा जा सकता है कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को लेकर कितनी तैयार है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है. पटना पहुंचने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के मिलने और एनडीए (NDA) में शामिल होने के प्रश्न पर कहा कि गृह मंत्री से मिला था और जब मिला था तब बात भी हुई होगी.


उन्होंने आगे कहा गृह मंत्री से मेरी क्या बात हुई है, यह मुझे जब बतानी होगी तो आप लोगों को बुलाकर बता दूंगा. अभी हमलोग तैयार नहीं है कि आप लोगों से कुछ शेयर कर पाएं. जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के विपक्षी दलों को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, जिन दलों का बिहार में महागठबंधन है, दिल्ली में उन्हीं दलों के नेताओं से मिलकर बैठक किया है.

उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद मीडिया में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर अब तक कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है.

Share:

Next Post

CBI ने J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा नोटिस, इस मामले में होगी पूछताछ

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (former governor satyapal malik) को बीमा घोटाले में समन (summons in insurance scam) भेजा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई मेरे द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के संबंध में […]