देश

यूपी का फाइनल सर्वे, भाजपा को 221 तो सपा को 144 सीटें

भोपाल। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) सहित देश (Country) के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर 9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रेट द्वारा कराए गए सर्वे में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर भाजपा (BJP) की सरकार बन रही है। यहां भाजपा को 205 से 221 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं सपा (SP) को 144 से 158 सीटें मिलती बताई जा रही हैं, जबकि बसपा (BSP) 21 से 31 और कांग्रेस (Congress) 2 से 7 सीटों पर सिमटती नजर आ रही हैं। सर्वे के अनुसार भाजपा को 40, सपा को 37 और बसपा को 15, जबकि कांग्रेस को लगभग 5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।


पहले चरण में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाएगा
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)  में पहले चरण में 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें कांग्रेस की स्थिति काफी बुरी है। सर्वे के अनुसार पार्टी जीत का खाता भी नहीं खोल पाएगी, जबकि भाजपा को सपा कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि सीटों की बात करें तो पहले चरण में भाजपा को 28 से 30, जबकि सपा को 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं मायावती (Mayawati) की बसपा के खाते में 4 से 5 सीटें जा सकती हैं।

Share:

Next Post

INDORE : 14 गरीब परिवारों को घर बनाने का मिला स्थायी ठिकाना

Tue Feb 8 , 2022
कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पट्टे दिलवाए, तो तहसीलदार ने जमीन समतल करवाकर बांस-बल्ली सहित अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाई इंदौर। बिचौली मर्दाना क्षेत्र में 14 गरीब परिवार पिछले कुछ वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी (slum) बनाकर रह रहे थे, लेकिन अतिक्रमण (Encroachment) कर सरकारी जमीन पर रहने के चलते उन्हें हमेशा हटाए जाने का डर भी […]