विदेश

US: टेक्सास में बड़ा हादसा, कार की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 6 घायल

टेक्सास (Texas)। अमेरिका (America) के टेक्सास राज्य (Texas State) में प्रवासियों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल (shelter) के पास एक बड़ा हादसा (big accident) हो गया। यहां के एक बस स्टॉप (bus stop) पर एक कार की चपेट (hit a car) में आने से सात लोगों की मौत (Seven people died after) हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मैक्सिकन सीमा (Mexican border) के पास ब्राउन्सविले शहर (city Brownsville) में स्थानीय समयानुसार रविवार शाम को लगभग 08:30 बजे हुई।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है। चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों में से अधिकांश वेनेज़ुएला के पुरुष थे।


पुलिस अधीक्षक माल्डोनाडो ने बताया कि हमने सीसीटीवी वीडियो में देखा कि एक एसयूवी रेंज रोवर तेजी सामने से आ रही है और लोगों को रौंदते हुए चली गई। ब्राउन्सविले पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट मार्टिन सैंडोवल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ड्राइवर को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसका ड्रग और अल्कोहल परीक्षण चल रहा था। लेफ्टिनेंट सैंडोवल ने कहा कि मृतकों में प्रवासी भी शामिल थे।

अमेरिकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में ब्राउन्सविले शहर में अवैध प्रवासी आगमन में तेजी से वृद्धि देखी गई है। माल्डोनाडो ने एपी द्वारा उद्धृत स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले दो महीनों में ओजानम केंद्र, एक रात आश्रय जो 250 लोगों को रख सकता है, एक दिन में 380 लोगों को संभाल रहा है।

Share:

Next Post

इन दो बॉक्‍सर के बीच हुई थी दुनिया की सबसे महंगी फाइट, इनाम की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Mon May 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आपने अपनी जिंदगी में एक से बढ़कर एक खतरनाक फाइट (dangerous fight) देखी होंगी. अगर बॉक्सिंग की बात करें तो उसमें मोहम्मद अली और माइक टायसन (Muhammad Ali and Mike Tyson) जैसे खिलाड़ियों की फाइट देखने में जो मजा आता है वह और कहीं नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं […]