विदेश

अमेरिका-चीन दोनों देशों के बीच फ्लाइट सर्विस दोगुना करेंगे


वॉशिंगटन । कोरोना संकट और तल्‍खी के बीच अमेरिका-चीन दोनों देशों के बीच फ्लाइट सर्विस दोगुना करने की सहमति बनी है । इसके साथ ही दोनों देशों के बीच हर सप्ताह करीब आठ फ्लाइट उड़ान भरेंगी। अमेरिकी परिवहन विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी किया कि चीनी एयरलाइंस की वर्तमान यात्री सेवा को बढ़ाकर आठ करने की अनुमित दी गई है। चीन पहले ही अमेरिका के आठ फ्लाइट्स को उड़ान की अनुमति दे चुका है।”

कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिकी एयरलाइंस ने अपना परिचालन रोक दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी गैर-अमेरिकी नागरिकों को चीन से देश की यात्रा करने से रोक दिया था। बयान में कहा गया है, ‘विभाग का आदेश जून में किए गए पिछले निर्णयों को संशोधित करेगा, ताकि उन योग्य चीनी वाहकों को संयुक्त राज्य अमेरिका में सेवाएं बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके, क्योंकि चीन ने अमेरिकी वाहकों के लिए अनुमति दी है।’ यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा प्रत्येक सप्ताह में चार बार अपनी उड़ानों का संचालन करेंगे।

विभाग ने कहा कि यह आदेश हमारी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की हमारी इच्छा को भी इंगित करता है कि चीनी विमानन अधिकारियों को अमेरिकी वाहक के लिए आवश्यक सुधार की स्थिति में लाने के लिए अपनी नीतियों को समायोजित करना चाहिए, जिसमें वे और चीनी वाहक दोनों अपने द्विपक्षीय अधिकारों का पूरी तरह से उपयोग कर सकते हैं।

Share:

Next Post

केजरीवाल सरकार का डेंगू के खिलाफ प्‍लान टू तैयार, 1 सितंबर से चलेगा कैंपेन

Wed Aug 19 , 2020
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार 1 सितंबर से डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट नाम से कैंपेन फिर चलाने जा रही है ताकि जल जनित बीमारियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है । स्वास्थ्य मंत्री ने […]