विदेश

अमेरिका कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 72 लाख के पार हुई


वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस देश के विस्कांसिन समेत चार प्रांतों में एक दिन में रिकॉर्ड संक्रमित पाए गए हैं। देशभर में अब तक 72 लाख से ज्यादा कोरोना पीडि़त मिल चुके हैं। दुनिया के कुल मामलों का यह 20 फीसद से ज्यादा हिस्सा है। यहां कुल तकरीबन दो लाख आठ हजार पीडि़तों की मौत हुई है। अमेरिका में इस समय रोजाना औसतन 44 हजार नए कोरोना रोगी पाए जा रहे हैं।

एक डाटा के अनुसार यहां प्रतिदिन करीब 700 पीडि़तों की जान जा रही है। इस बीच, यहां के प्राप्‍त विस्कांसिन में रिकॉर्ड पॉजिटिव मामले पाए गए हैं । मिनेसोटा, ओरेगन और उटाह में भी बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज बढ़ गए। इस हफ्ते के प्रारंभ में विस्कांसिन के गवर्नर ने प्रांत में हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के साथ ही नवंबर तक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था।

इधर, मध्य-पश्चिमी अमेरिकी प्रांतों में इस महीने संक्रमण में तेजी आई है। इस क्षेत्र के ओहियो को छोड़ बाकी सभी प्रांतों में पिछले चार हफ्तों के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। मोंटाना और साउथ डकोटा में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए थे।

ब्रिटिश सरकार ने लंदन समेत इंग्लैंड के 92 इलाकों को निगरानी सूची में डाल दिया है। इन इलाकों में संक्रमण में उछाल दर्ज किया जा रहा है। इस बीच, लंदन के मेयर सादिक खान ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की और शहर में पाबंदियों को सख्ती से लागू किए जाने की मांग की। इधर, ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 6,874 नए मामले पाए गए हैं । कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 72 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं.

Share:

Next Post

कुशवाहा के बाद अब कांग्रेस ने भी राजद को दिखाए तेवर

Sun Sep 27 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। महागठबंधन के घटक दल जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला चाहते हैं। रालोसपा तो पहले ही मनचाही संख्या में सीट न मिलने पर महागठबंधन से अलग होने की धमकी दे चुकी […]