विदेश

अमेरिका ने अल-कायदा और TTP नेताओं को घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट

वाशिंगटन। अमेरिका ने अल-कायदा के दो और अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ((Tehrik-i-Taliban Pakistan)) आंदोलन के दो नेताओं को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorists) घोषित किया है। यह जानकारी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।



जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. अमेरिका ने अलकायदा (Al-Qaeda) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-i-Taliban Pakistan) के आतंकियों (Terrorists) को ग्लोबल टेररिस्ट (Global Terrorists) घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने इसकी घोषणा करते हुए ओसामा मेहमूद, आतिफ याह्या गौरी, मोहम्मद मारूफ और कारी अमजद पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ‘भारतीय उपमहाद्वीप में अल-क़ायदा (AQIS) और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) समेत अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खतरे का मुकाबला करने के लिए आतंकवाद विरोधी उपकरणों के अपने पूर्ण सेट का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन चारों के नाम ओसामा महमूद, आतिफ याह्या गौरी, मुहम्मद मारूफ और कारी अमजद हैं।

Share:

Next Post

क्या है डिजिटल रुपया, डिजिटल पेमेंट से कितना है अलग? जानें इससे जुड़ी ये खास बातें

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली। 1 दिसंबर यानी आज से डिजिटल इंडिया (Digital India) के एक नए दौर की शुरुआत हो रही है. साइबर वर्ल्ड में आपने बहुत कुछ डिजिटल देखा होगा, लेकिन आज से RBI रुपये का भी डिजिटल रूप यानी Digital Rupee ला रहा है. हालांकि, इसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट (pilot project) की तहत लॉन्च किया […]