विदेश

तुर्की पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने को लेकर विवाद

अमेरिका (US) ने तुर्की (Turkey) पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। तुर्की पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला अमेरिका ने सोमवार (14 दिसंबर) को लिया है। रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम (Missile System) खरीदने की वजह से अमेरिका ने यह फैसला लिया है। अमेरिका द्वारा तुर्की पर लगाए प्रतिबंधों में सबसे ज्यादा ‘प्रेजिडेंसी ऑफ डिफेंस’ को टारगेट किया गया है। अमेरिका ने ‘प्रेजिडेंसी ऑफ डिफेंस’ के कई अधिकारियों को भी बैन किया है।

तुर्की पर प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका ने कहा है, हमारे साथ तत्काल प्रभाव से तालमेल लगाकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करें। अमेरिका ने एसएसबी के अध्यक्ष इस्माइल, उपाध्यक्ष फारूक यिगित , दिमीर सहित खई लोगों पर वीजा प्रतिबंध सहित कई तरह के अन्य प्रतिबंध भी लगाए हैं। अमेरिका विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अलग-अलग धाराओं के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है।

Share:

Next Post

छिंदवाड़ा की जनता कहेगी तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Tue Dec 15 , 2020
छिंदवाड़ाः मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि वह उस दिन सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगे, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी. छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ ने अमरवाड़ा में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा, ”जिस दिन छिंदवाड़ा […]