व्‍यापार

अमेरिकी बाजार से मिले मजबूत रुख से घरेलू बाजार में तेजी

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी के चलते घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई सेंसेक्स 193.40 अंक ऊपर 44,716.42 पर और निफ्टी 63.15 अंक ऊपर 13,118.30 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 278 अंकों की बढ़त है।

ऑटो और मेटल सेक्टर में भी तेजी है। वहीं, आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स का शेयर भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर भी 1-1 प्रतिशत की तेजी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तुलसी विवाह क्‍यों होता है, पढ़ें धार्मिक कथा

Wed Nov 25 , 2020
दोस्‍तों आज देवउठनी ग्‍यारस व तुलसी विवाह भी हैं क्‍या आपकों पता हैं कि तुलसी विवाह क्‍यों होता है? तो हम आज आपके लिए लेकर आयें तुलसी विवाह की पौराणिक धार्मिक कथा आईये जानतें हैं इस कथा के बारें में – प्राचीन काल में जालंधर नामक राक्षस ने चारों तरफ बड़ा उत्पात मचा रखा था। […]