विदेश

विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिये अमेरिका का एनटीएसबी दल इंडोनेशिया पहुंचा

जकार्ता । इंडोनेशिया (Indonesia) में हुई श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिये अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (US NTSB team) की एक टीम राजधानी जकार्ता (Jakarta) पहुंच गई है। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस टीम में अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन, बोइंग तथा जनरल इलैक्ट्रिक के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। वे जकार्ता के तानजुंग प्रियोग बंदरगाह के खोज एवं बचाव कमान केन्द्र पर सिंगापुर के परिवहन सुरक्षा जांच ब्यूरो के कर्मियों के साथ विमान के मलबे की तलाश में जुटेंगे। नौ जनवरी को भारी बारिश के दौरान जकार्ता से उड़ान भरने वाले विमान का कुछ ही मिनट बाद यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूट गया था। विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई।

Share:

Next Post

वेन रूनी ने पेशेवर फुटबॉल से लिया संन्यास,डर्बी काउंटी क्लब के मैनेजर बने

Sun Jan 17 , 2021
लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। रूनी अब डर्बी काउंटी फुटबॉल क्लब के मैनेजर बन गए हैं। 35 वर्षीय रूनी नवम्बर से ही क्लब के अंतरिम मैनेजनर थे लेकिन अब क्लब प्रबंधन ने उनके साथ ढाई साल का करार कर लिया है। क्लब के इस फैसले […]